पीरो : स्थानीय थाने के बलुआही टोला गांव के पास गुरुवार की दोपहर करेंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी. वह अगिआंव निवासी रविशंकर सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार उर्फ छोटू था. बताया जाता है कि आकाश कुमार पीरो स्थित एक कोचिंग संस्थान से ट्यूशन पढ़कर साइकिल से वापस गांव लौट रहा था. इसी क्रम में वह बलुआही टोला के समीप सड़क किनारे कदम के पेड़ के नीचे पेशाब करने चला गया, जहां पास से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार पेड़ से सटा रहने के कारण वह करेंट की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद वहां घंटों अफरातफरी मची रही.
इस घटना के लिए स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, इस मामले में मृतक के पिता रवि शंकर सिंह के बयान पर पीरो थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छात्र की मौत की सूचना आसपास के लोगों द्वारा परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे व फूट-फूट कर रोने लगे. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.