31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लीपर में विकलांगों के लिए अब चार बर्थ होंगे आरक्षित

आरा : विकलांग यात्रियों की सुविधा में रेलवे द्वारा बढ़ोतरी की जा रही है. अब स्लीपर में दो की जगह चार बर्थ आरक्षित होंगे. यही नहीं नीचे की दो बर्थ अनिवार्य रूप से विकलांगों के लिए रिजर्व रहेगी, ताकि विकलांगों को कोई परेशानी न हो. आरा, पटना व बक्सर सहित सभी ग्रेड ए वन व […]

आरा : विकलांग यात्रियों की सुविधा में रेलवे द्वारा बढ़ोतरी की जा रही है. अब स्लीपर में दो की जगह चार बर्थ आरक्षित होंगे. यही नहीं नीचे की दो बर्थ अनिवार्य रूप से विकलांगों के लिए रिजर्व रहेगी, ताकि विकलांगों को कोई परेशानी न हो. आरा, पटना व बक्सर सहित सभी ग्रेड ए वन व ग्रेड स्टेशनों पर सहायता के लिए केंद्र भी स्थापित किया जायेगा,

ताकि स्टेशन पहुंचते ही उन्हें रेलवे की ओर से मिलनेवाली सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. सहायता केंद्र पर रेलवे के कर्मचारी नियुक्त रहेंगे. रेलवे की इस पहल से हजारों विकलांग यात्रियों को राहत होगी.

अंधे यात्रियों को अकेले यात्रा पर भी मिलने लगी है रियायत : हाल के दिनों में रेलवे द्वारा कई सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं. स्टेशन परिसर से ट्रेन तक पहुंचाने के लिए पहले से ही मुफ्त में व्हील चेयर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पर विकलांग यात्रियों को बैठाकर ट्रेन में चढ़ाया जाता है. रेलवे में पूर्व में नियम था कि विकलांग यात्रियों के साथ एक अटेंडेट को रखना जरूरी होता है, लेकिन अब अंधे यात्रियों को अकेले यात्रा पर भी रियायत मिलने लगी है.
रेलवे द्वारा विकलांगों को दी जा रहीं ये सुविधाएं : रेलवे द्वारा विकलांग यात्रियों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. इसमें पहचान पत्र के रूप में यूनिक आइडी कार्ड नंबर जारी किया जा रहा है. पूर्व में इंटरनेट से टिकट लेने पर छूट नहीं मिलता था, लेकिन अब इंटरनेट टिकट पर भी नियमानुसार किराये में रियायत मिल रही है. बोगियों में अंधे यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि के बोर्ड लगाये जा रहे हैं. प्लेटफार्मों पर चलने के लिए बैट्री की गाड़ियां व पानी की नीची टोटियों की व्यवस्था की गयी है, ताकि विकलांग यात्रियों को परेशानी न हो.
ग्रेड ए स्टेशनों पर सहायता के लिए स्थापित किये जायेंगे सहायता बूथ
स्टेशन पहुंचते ही रेलकर्मी विकलांगों की करेंगे मदद, होगी राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें