23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

चोरी की आठ बाइकें जब्त, एसपी द्वारा गठित टीम ने की कार्रवाई कम उम्र के लड़कों से कराते थे शराब की डिलिवरी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में हुई छापेमारी आरा : चोरी की बाइक पर शराब ढो रहे सात शराब तस्करों को भोजपुर पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही […]

चोरी की आठ बाइकें जब्त, एसपी द्वारा गठित टीम ने की कार्रवाई
कम उम्र के लड़कों से कराते थे शराब की डिलिवरी
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में हुई छापेमारी
आरा : चोरी की बाइक पर शराब ढो रहे सात शराब तस्करों को भोजपुर पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से चोरी की आठ बाइक भी बरामद की, जिस पर शराब तस्कर शराब ढो रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में भगवतीपुर गांव निवासी दिवाली सिंह, रितेश कुमार, रमेश कुमार, लाल मोहर, रामसेवक सिंह, सुखल सिंह, अनिल कुमार सिंह बताये जाते हैं, जिनमें कई लोग पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शहर में दिन- प्रतिदिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी.
घटना से आजिज होकर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो बाइक चोरों का एक गिरोह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव से जुड़ा हुआ मिला, जिसके बाद एसपी अवकाश कुमार के आदेश पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, दारोगा विजय कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों को शामिल कर भगवतीपुर गांव में छापेमारी की गयी, जिसके बाद पुलिस ने सात शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने शराब के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि जब्त की गयी बाइक चोरी की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही जब्त मोटरसाइकिल के बारे में पता लगाया जा रहा है.
कम उम्र के लड़कों से स्कूली बैग में रखकर बेचवाते थे शराब : पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि चोरी की बाइक से कम उम्र के लड़कों को इस्तेमाल कर स्कूली बैग में रखकर शराब बेचवाने का कारोबार करते थे, ताकि पुलिस को शक भी न हो. आसानी से कम उम्र के बच्चे शराब लेकर पार हो जाते थे.
पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें छात्र समझकर छोड़ देती थी, लेकिन इस गोरखधंधे का खेल तब सामने आया जब पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस मामले में अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पकड़े गये लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें