आरा : त्योहारी मौसम में अपराध में कमी आयी है. अपराध करनेवाले अपराधी पुलिस की कार्रवाई के डर से पूरे माह अंडरग्राउंड रहे. हालांकि जिले में छिटपुट घटनाएं हुईं. त्योहारों में पुलिस सजग रही, तो अपराधियों पर भी अंकुश लगा. हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार जैसी घटनाएं घटित तो हुईं, लेकिन अन्य दिनों की तुलना में इसमें कमी रही.
कारण यह है कि त्योहार के पहले ही एसपी अवकाश कुमार ने क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि अपने- अपने क्षेत्रों में दागी लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें. आपराधिक वारदात होने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. एसपी के आदेश पर जिले में सभी थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्रों में संगीन अपराध करनेवाले अपराधियों पर पैनी नजर रखे हुए थे. साथ ही उनका नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी, जिसके बाद अपराध पर नियंत्रण हुआ.