28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को शौचमुक्त बनाना है : डीएम

स्वच्छता रथ को डीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना आरा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कृषि भवन परिसर से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी संजीव कुमार ने रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे जिले को निर्धारित समय में शौचमुक्त बनाना है तथा गंदगी से जिले को निजात दिलाना […]

स्वच्छता रथ को डीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना

आरा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कृषि भवन परिसर से स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी संजीव कुमार ने रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे जिले को निर्धारित समय में शौचमुक्त बनाना है तथा गंदगी से जिले को निजात दिलाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलेवासियों को जागरूक करना जरूरी है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता रथ ऑडियो व वीडियो से सुसज्जित है. जो पूरे जिले के सभी पंचायतों में घुमकर स्वच्छता का जायजा लेगा तथा स्वच्छता के लिए काम करेगा.
अभी यह रथ उदवंतनगर प्रखंड में कार्यरत रहेगा. धीरे-धीरे अन्य प्रखंडों के लिए भी रथ को रवाना किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि सभी पंचायतों में स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे कर्मियों को रथ द्वारा सुबह में कार्यस्थल पर ले जाया जायेगा तथा रात्रि में उन्हें वापस लायेगा. वहीं पंचायतों में रात्रि में चौपाल कार्यक्रम के तहत रथ से ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जायेगा. स्वच्छता के संदेशों को प्रचारित व प्रसारित करने का काम सभी प्रखंडों में निर्धारित अवधि में पूरा किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों की गतिविधियों को भी रथ के माध्यम से नियंत्रित किया जायेगा. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, डीआरडीए के निदेशक सुनील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी नजर हसन तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें