28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा करोड़ का गांजा बरामद

आरा : भोजपुर पुलिस ने रविवार को बड़हरा थाने के धुसरिया गांव में छापेमारी कर करीब सवा करोड़ रुपये के गांजे को बरामद किया है. यह बरामदगी चार लोगों के घर किया गया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 395 किलो गांजे को बरामद किया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. […]

आरा : भोजपुर पुलिस ने रविवार को बड़हरा थाने के धुसरिया गांव में छापेमारी कर करीब सवा करोड़ रुपये के गांजे को बरामद किया है. यह बरामदगी चार लोगों के घर किया गया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 395 किलो गांजे को बरामद किया.
हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसपी का दावा है कि जल्द ही तस्करों को ढूंढ़ निकाला जायेगा. रविवार को एसपी अवकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़हरा थाना के धुसरिया गांव में गांजे की बड़ी खेप पहुंची हुई है. इसके बाद एसपी ने पुलिस का गठन किया कर छापेमारी की. इसी दौरान यह बरामदगी हुई है.
इनलोगों के यहां से हुई बरामदगी
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि धुसिरया गांव के सुनील कुमार उर्फ चुटुर सिंह व बीरेंद्र सिंह के घर से 250 किलो, जोधा पासवान के घर से 45 किलो व संतोष राय के घर से 100 किलो गांजा को बरामद किया गया है.
हालांकि पुलिस की छापेमारी टीम सूचना मिलते ही तस्कर भागने में कामयाब रहे. पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी का दावा है कि बहुत जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. किसी भी हाल में वे पुलिस की कार्रवाई से बच नहीं सकते हैं.
छापेमारी करने वाले पुलिस कर्मियों को किया जायेगा पुरस्कृत : अपने जांबाज पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से खुश कप्तान ने पुरस्कृत करने का फैसला किया है.
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम की अगुआई सदर एसडीपीओ संजय कुमार कर रहे थे. टीम में बड़हरा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, बड़हरा थाना के अखिलेश कुमार डीआईयू प्रभारी कुमार सौरभ, शिव कुमार साह, रवीन्द्र कुमार, अजय कुमार रहे. सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें