31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 पैकेट शराब समेत कारोबारी गिरफ्तार

बिहिया : शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में बिहिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गंज गांव में छापेमारी कर जमीन में गड्ढा बनाकर छुपायी गयी 20 पैकेट अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में गंज गांव निवासी […]

बिहिया : शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के क्रम में बिहिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गंज गांव में छापेमारी कर जमीन में गड्ढा बनाकर छुपायी गयी 20 पैकेट अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में गंज गांव निवासी स्व बिक्रमा साह के पुत्र दीपक साह को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार उक्त कारोबारी विगत कई माह से शराब बेचने का अवैध धंधा करता था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की शाम छापेमारी कर कारोबारी के घर के सामने स्थित उसी के निजी जमीन में गड्ढा बनाकर छुपाये गये यूपी निर्मित 180 एमएल की मात्रा वाले इवनिंग च्वाइस ब्रांड के 20 पैकेट शराब को बरामद किया.

हालांकि मौके से कारोबारी फरार हो गया था. थानाध्यक्ष विमलेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर फरार कारोबारी दीपक साह को बिहिया थाना क्षेत्र के बरूना गांव से मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें