31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी व्यवसायी को गोलियों से भूना

वारदात . वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चला आ रहा पूर्व से विवाद उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के समीप चकरदह की है घटना आरा/उदवंतनगर : वर्चस्व को लेकर उपजे खूनी संघर्ष में शनिवार की शाम उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर व चकरदह गांव के बीच हथियारबंद अपराधियों ने एक लकड़ी व्यवसायी को […]

वारदात . वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चला आ रहा पूर्व से विवाद

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के समीप चकरदह की है घटना
आरा/उदवंतनगर : वर्चस्व को लेकर उपजे खूनी संघर्ष में शनिवार की शाम उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर व चकरदह गांव के बीच हथियारबंद अपराधियों ने एक लकड़ी व्यवसायी को गोलियों से भून दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते मौका- ए- वारदात से फरार हो गये. बेखौफ अपराधियों ने लकड़ी व्यवसायी को तीन गोलियां मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,
जहां उसने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना मिश्रा बताया जाता है, जो चकरदह गांव निवासी स्व सरयुग मिश्रा के पुत्र हैं. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि लकड़ी व्यवसायी मुन्ना मिश्रा अपनी बाइक से पवना की तरफ जा रहा था, तभी पहले से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से फरार हो गये. सूत्रों के अनुसार मृतक बुटन चौधरी का समर्थक बताया जाता है.
इस घटना के बाद बेलाउर गांव में तनाव व्याप्त है. एक माह के भीतर हुई दूसरी घटना ने बेलाउर गांव में खौफ पैदा कर दिया है. विगत माह 21 सितंबर को बेलाउर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने अमरजीत चौधरी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अभी जख्म भरा भी नहीं था कि दूसरी घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे दी है. इस संबंध में मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम रंजीत चौधरी गिरोह के सदस्यों ने दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदवंतनगर राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द अपराधियों को चिह्नित कर लिया जायेगा.
वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चला आ रहा विवाद : बेलाउर गांव में विगत कई सालों से बुटन चौधरी और रंजीत चौधरी के बीच वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है. इस लड़ाई में न जाने कितने लोगों की जानें जा चुकी है. आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो विगत तीन माह के भीतर यह तीसरी घटना है, जब बेखौफ अपराधी लगातार एक गिरोह के समर्थकों को मार गिरा रहे हैं. इसके पहले पोसवां गांव निवासी संजय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दूसरा बेलाउर गांव निवासी अमरजीत चौधरी तथा तीसरा मुन्ना मिश्रा की हत्या ने सनसनी फैला दी है.
लकड़ी व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने की हो रही है चर्चा : इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सूत्रों के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला वर्चस्व को लेकर, तो दूसरी तरफ लकड़ी व्यवसायी मुन्ना मिश्रा से अपराधियों ने रंगदारी भी मांगी थी. इसको लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है. मुन्ना मिश्रा बुटन चौधरी का खासमखास बताया जा रहा है. मुखिया के कार्यभार को यहीं संभालता था. जिसको लेकर भी विपक्षी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें