19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगजीवन हॉल्ट पर यात्रियों के साथ खुले आम मारपीट

वीआईपी ट्रेनों को भी चेनपुलिंग कर रोका जा रहा जबरन विरोध करने पर पुलिस के सामने ही यात्रियों के साथ की जाती है मारपीट आरा : जगजीवन हॉल्ट पर इन दिनों वीआइपी ट्रेनों को भी जबरन रोका जा रहा है. ट्रेनों के रुकने के बाद प्रेशर पाइप खोल दिया जाता है. यात्रियों द्वारा इसका विरोध […]

वीआईपी ट्रेनों को भी चेनपुलिंग कर रोका जा रहा जबरन

विरोध करने पर पुलिस के सामने ही यात्रियों के साथ की जाती है मारपीट
आरा : जगजीवन हॉल्ट पर इन दिनों वीआइपी ट्रेनों को भी जबरन रोका जा रहा है. ट्रेनों के रुकने के बाद प्रेशर पाइप खोल दिया जाता है. यात्रियों द्वारा इसका विरोध करने पर लाठी-डंडे से पिटाई की जाती है. गुरुवार को वाराणसी से सियालदह जा रही अपर इंडिया एक्सप्रेस को चेनपुलिंग कर इस हॉल्ट पर रोक दिया गया. ट्रेन के रुकते ही कुछ लोग उसमें सवार हो गये और प्रेशर पाइप को खोल दिया. इसके कारण ट्रेन उक्त हॉल्ट पर काफी देर तक रुकी रही. इसके बाद एक यात्री ने इसका विरोध करते हुए ट्रेन को खुलनवाने के लिए कहा.
यह सुनते ही हॉल्ट पर लाठी-डंडे से लैस आधा दर्जन युवक आये और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जीआरपी का एक जवान पहुंचा, लेकिन वह कुछ बोल नहीं रहा था. बोगी के अंदर बैठे यात्री को लाठी-डंडे से पीट दिया गया. हद तो तब हो गयी कि सबके आंखों से सामने ही युवक की पिटाई हो रही थी, लेकिन किसी ने उसे बचाने की जुर्रत नहीं की.
खुलेआम की जा रही गुंडागर्दी : जगजीवन हॉल्ट पर पिछले कई दिनों से खुलेआम गुंडगर्दी की जा रही है. भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट की जा रही है. यज्ञ की सेवा की नाम पर इन असामाजिक तत्वों द्वारा समाज को बदनाम किया जा रहा है, क्योंकि यज्ञ में जो भी वोलेंटियर को लगाया गया है. उनको बाजाप्ता पहचान पत्र दिया गया है, लेकिन गुंडागर्दी करने वालों के पास किसी प्रकार के पहचान पत्र भी नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें