10 दिनों से गायब था युवक, आठ दिन पहले हुआ था अपहरण का मामला दर्ज
Advertisement
अपहरण कर की गयी हत्या शव गंगा नदी से बरामद
10 दिनों से गायब था युवक, आठ दिन पहले हुआ था अपहरण का मामला दर्ज मृतका की पत्नी ने गांव के ही चार लोगों पर करायी थी प्राथमिकी आरा/जगदीशपुर : 10 दिन पहले घर से गायब एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पहले अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने […]
मृतका की पत्नी ने गांव के ही चार लोगों पर करायी थी प्राथमिकी
आरा/जगदीशपुर : 10 दिन पहले घर से गायब एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. पहले अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शव को नदी में फेंक दिया गया है. गुरुवार को बड़हरा थाना क्षेत्र के गंगा नदी से शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस सदर अस्पताल लायी, जहां चिकित्सकों ने फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया. हालांकि शव की पहचान मृतक के भाई ने की है. मृतक के शरीर पर पाये गये कपड़े से उसकी पहचान की गयी. जानकारी के अनुसार मृतक आयर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव निवासी मुन्ना कुशवाहा बताया जाता है, जो कमता सिंह का पुत्र है.
बता दें कि 11 सितंबर से ही मुन्ना गायब है. 13 सितंबर को मृतक की पत्नी ललिता देवी के बयान पर गांव के ही चार लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. महिला द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि 11 सितंबर की शाम गांव के कुछ लोग मुन्ना कुशवाहा को घर से बुलाकर ले गये. इसके बाद से वह वापस नहीं आया. काफी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो परिजनों ने थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. घटना के छह दिनों के बाद भी जब नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो नेशनल हाईवे 30 को जाम भी किया था और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किये थे. बाद में पुलिस के वरीय पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. परिजन शुरू से ही हत्या की आशंका से आशंकित थे. परिजनों द्वारा पुलिस को बार- बार सूचना दी जा रही थी, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
शव की करायी जायेगी एफएसएल जांच
10 दिनों से गायब एक युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन उसके पुख्ता पहचान को लेकर शव पटना एफएसएल जांच के लिए भेजा गया. पानी से बरामद शव का काफी हिस्सा सड़ गया है, जिसके कारण हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, जिसके कारण पुलिस शव को पटना भेजा है. जहां पर पुलिस द्वारा डीएनए जांच के लिए भी लिखा गया. डीएनए जांच कराने के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement