27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म और अपहरण की घटनाएं पुलिस के लिए बनीं चुनौती

आरा : भोजपुर जिले में दुष्कर्म व अपहरण का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अब तक जिले में सैकड़ों मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जिनमें कई नाबालिगों को अस्मत बचाने के क्रम में अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. जिले में बढ़ रही इन घटनाओं से जिलावासी सहमे हुए हैं. कुछ मामलों में पुलिस द्वारा […]

आरा : भोजपुर जिले में दुष्कर्म व अपहरण का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अब तक जिले में सैकड़ों मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जिनमें कई नाबालिगों को अस्मत बचाने के क्रम में अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. जिले में बढ़ रही इन घटनाओं से जिलावासी सहमे हुए हैं. कुछ मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गयी है, जबकि आज भी कुछ विकृत मानसिकता के लोग समाज में खुलेआम घूम रहे हैं, जिनके कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं.

दो वर्षों के भीतर दुष्कर्म की 25 घटनाएं हुई हैं, जबकि अपहरण के 215 मामले प्रतिवेदित हुए हैं. आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्ष 2016 में दुष्कर्म की 18 घटनाएं और अपहरण की 122 घटनाएं हुई हैं. वर्ष 2017 में अब तक दुष्कर्म की आठ घटनाएं हुई हैं, जबकि अपहरण के 95 मामले प्रतिवेदित हुए हैं.
बैसाडीह में दुष्कर्म के बाद युवती की हुई मौत : पीरो थाना क्षेत्र के बैसाडीह गांव में एक महादलित नाबालिग युवती से सात माह पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस घटना में किशोरी द्वारा गर्भवती होने के बाद पीरो थाने में मामला दर्ज कराया गया था. आरोपित शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. जब उसने शादी से इन्कार किया, तो तब तक काफी देर हो चुकी थी. वह सात माह की गर्भवती हो चुकी थी और असमय प्रसव के दौरान इसी माह गत दिनों सदर अस्पताल में किशोरी की जान चली गयी. हालांकि पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटनाओं से सहमे रहते हैं जिलावासी
पुलिस घटनाओं पर रोक लगाने में हो रही विफल
अस्मत बचाने में कई की जा चुकी है जान
जनवरी में महादलित युवती के साथ हुआ था दुष्कर्म
गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव की एक महादलित युवती के साथ उसी गांव के चार-पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था और युवती ने लोकलाज के डर से मुंह नहीं खोला. पांच माह की गर्भवती हो गयी, तो उसने इस संबंध में आपबीती अपने परिजनों को सुनायी. इसके बाद महिला थाने में मामला दर्ज कराते हुए युवती की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपित पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे मामले में आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, साथ ही उनके विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलवायी जायेगी.
फाइल फोटो, अवकाश कुमार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें