रेलवे कॉलोनी में जलजमाव से परेशान महिलाओं ने किया घेराव
Advertisement
डीआरएम के सामने ही खुली पोल
रेलवे कॉलोनी में जलजमाव से परेशान महिलाओं ने किया घेराव आरा : निरीक्षण पर निकले दानापुर रेलमंडल के डीआरएम आरके झा को बुधवार को महिलाओं के विरोध करना पड़ा. आरा स्टेशन के महाराजा हाता स्थित रेलवे कॉलोनियों में रहनेवाली महिलाओं ने डीआरएम के सामने ही रेलवे की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल दी. महिलाओं के […]
आरा : निरीक्षण पर निकले दानापुर रेलमंडल के डीआरएम आरके झा को बुधवार को महिलाओं के विरोध करना पड़ा. आरा स्टेशन के महाराजा हाता स्थित रेलवे कॉलोनियों में रहनेवाली महिलाओं ने डीआरएम के सामने ही रेलवे की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल दी. महिलाओं के तेवर देख डीआरएम ने सीनियर डीएन को कॉलोनियों में जाकर स्थिति का जायजा लेने का हुक्म दिया. इसके बाद महिलाओं की समस्या को सुनने के लिए सीनियर डीएन पवन कुमार, सीएमएस दानापुर बीएन राय, ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के आरा के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय व सीएचआई जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और समस्या को सुनने के बाद इसे दूर करने का निर्देश दिया गया.
इस दौरान टूटे सेफ्टी ट्रैंक, कॉलोनियों में जलजमाव सहित अन्य समस्याओं को भी रेलवे कॉलोनियों में रहनेवाली महिलाओं ने उठाया. इधर, आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पैनल में जाकर एक-एक चीज की जानकारी लेने के बाद वो कुल्हड़िया व कोइलवर स्टेशन का निरीक्षण कराते हुए दानापुर निकल गये. डीआरएम के साथ सहायक कमाडेंट याहिया खान सहित अन्य अधिकारी रहे. वहीं आरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक एसके जैन, बीके पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम, सब इंस्पेक्टर मृगाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि चार सितंबर को ही कुछमन से कारीसाथ तक डीआरएम का निरीक्षण का कार्यक्रम था, लेकिन उस दिन बक्सर में ही अंधेरा होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद बुधवार को डुमरांव से निरीक्षण शुरू हुआ.
बिहिया में श्रमजीवी के ठहराव का उठा मुद्दा : सुबह में डीआरएम डुमरांव रेलवे से निरीक्षण का काम शुरू किये. बिहिया पहुंचने के बाद स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, टीआई एनके राय व पोटर नदीम आलम को लेकर वे निरीक्षण करने निकले. इसके बाद आमलोगों ने बिहिया में श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव का मुद्दा उठाया. लोगों ने कहा कि इससे कम राजस्ववाले स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है. वहीं पटना-रघुनाथपुर पैसेंजर को बक्सर तक बढ़ाने की मांग की. वहीं स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने स्टेशन पर हाईमास्ट लाइट, तीन नंबर प्लेटफाॅर्म पर दोनों दिशा में सिग्नल लगाने की मांग की. उन्होंने कहा इससे प्वाइंट बनाने व गाड़ियों को क्राॅस ओवर कराने में परेशानी होती है. रात एक बजे एमटी कोचिंग को बिहिया से आरा के लिए खुलती है. गाड़ियों का दबाव होने की वजह से रात में काफी परेशानी होती है. बिहिया स्टेशन प्रबंधक के काम से काफी खुश नजर आये.
ये रही मांगें
बनाही व कुल्हड़िया में शौचालय
बिहिया में पर्याप्त लाइट व पंखे
की व्यवस्था
रामानंद तिवारी हॉल्ट के गेट को नॉन इंटरलॉकिंग करने की मांग
कुल्हड़िया में फुटओवरब्रिज की मांग
पेयजल की समस्या को दूर
करने की मांग
क्या कहते हैं डीआरएम
निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं को देखा गया. रेलकर्मी व आमलोगों की समस्याओं को जल्द दूर कर लिया जायेगा, जहां शेड की कमी है. उसको भी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
आरके झा, डीआरएम, दानापुर डिवीजन
कुल्हड़िया स्टेशन मास्टर होंगे सम्मानित : कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक प्रियरंजन सिन्हा के काम से प्रभावित होकर डीआरएम ने उन्हें पुरस्कृत करने का एलान किया है. उन्होंने यातायात निरीक्षक एनके राय को निर्देश दिया कि उनका नाम डिवीजन कार्यालय में भेजें. कुल्हड़िया स्टेशन की साफ-सफाई व स्टेशन परिसर में लगाये गये हरे-भरे वृक्षों को देखकर डीआएम खुश दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement