आरा/कोइलवर : नगर पंचायत कोइलवर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त पा चुके लाभुकों को दूसरी किस्त के थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों की माने तो चुनाव के समय जल्दबाजी में कुछ ऐसे लाभुकों का चयन भी कर दिया गया. जिन्हें पक्के मकान भी थे. सूत्रों की माने तो आवास योजना पास […]
आरा/कोइलवर : नगर पंचायत कोइलवर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त पा चुके लाभुकों को दूसरी किस्त के थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों की माने तो चुनाव के समय जल्दबाजी में कुछ ऐसे लाभुकों का चयन भी कर दिया गया. जिन्हें पक्के मकान भी थे. सूत्रों की माने तो आवास योजना पास कराने के नाम पर दलाल लोग लाभुकों से पैसे भी ऐंठ चुके हैं.
नगर पंचायत, कोइलवर में 15 लाभुक ऐसे हैं, जिनको पहली किस्त की राशि भेज दी गयी थी. पहली किस्त की राशि मिल गयी. राशि मिलते ही उन्होंने अपनी अपनी कच्चा मकान तोड़ पक्के छत की हसरत में मकान निर्माण काम शुरू कर दिया. पहली किस्त में मिली राशि से विंडो लेबल तक निर्माण कार्य करा लिया. लाभुक अब दूसरी किस्त के इंतजार में है.
15 लाभुकों को मिली पहली किस्त
नगर पंचायत, कोइलवर कार्यालय द्वारा 2015-16- व 2017 के वित्तीय वर्ष में आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों का चयन किया गया, जिसमें 60 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किया गया. इन लाभुकों में से 15 लाभुकों का चयन कर प्रथम किस्त की राशि 50 हजार रुपये उनके खाते में भेज दी गयी. योजना की राशि खाते में आते ही लाभुकों ने अपना कच्चा मकान तोड़ पक्का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया और विंडो लेबल तक का कार्य पूरा करा लिया गया. अब जब तक अगली किस्त मिलती बरसात का मौसम आ गया.
राशि नहीं होने से हुई देरी : जानकारी के अनुसार राशि के आभाव में ही 93 चयनित लाभुकों में से 60 को कार्यदेश जारी किया गया था,जबकि सिर्फ 15 को ही प्रथम किस्त की राशि उनके खाते में भेजी गयी. अब 15 में से भी सिर्फ 11 लाभुकों ने प्रथम क़िस्त के पैसे का इस्तेमाल किया है. चार लाभुकों ने अब तक योजना के अंतर्गत मिली राशि से एक ईंट भी नहीं जोड़ी है.
शेष लाभुकों को योजना की राशि देने के लिए नगर विकास एव आवास विभाग से राशि की मांग की गयी है. मालूम हो कि नगर पंचायत में आवास योजना के लिये 2 लाख की अनुदान राशि मिलती है. पहली 50 हजार ,दूसरी राशि एक लाख व तीसरी व अंतिम राशि 50 हजार रुपये अनुदान में मिलती है.