आरा : जिसे चार जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी, उसे भोजपुर जिले की पुलिस ने गड़हनी थाने के रतनाढ़ गांव से गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया कुख्यात अपराधी गुड्डू नट बताया जाता है. वह रतनाढ़ निवासी अशोक नट का पुत्र है. उस पर चार जिलों में कई मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि उक्त अपराधी जहानाबाद जिले के काको पुलिस स्टेशन से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. तब से वह फरार चल रहा था. उसकी तलाश चार जिलों की पुलिस कर रही थी,
परंतु वह पकड़ में नहीं आ रहा था. बता दें कि भोजपुर एसपी अवकाश कुमार को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी गुड्डू नट अपने गांव रतनाढ़ आया हुआ है. इसके बाद एसपी ने गड़हनी थाने को इसकी सूचना दी. गड़हनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दलबल के साथ पहुंच कर उक्त अपराधी को धर दबोचा. हालांकि पुलिस को देखते ही गुड्डू नट भागने लगा. पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. गुड्डू नट के विरुद्ध जिले के गड़हनी, उदवंतनगर तथा संदेश में मामले दर्ज हैं.
औरंगाबाद जिले के मेहंदिया में भी इसके विरुद्ध मामला दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी से भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है. थानाध्यक्ष गड़हनी सुनील कुमार ने बताया कि पूर्व में मवेशी चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है. उसके विरुद्ध और कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.