दुखद. उग्र लोगों ने आरा-मोहनिया पथ को किया जाम
Advertisement
किसान की मौत पर हंगामा
दुखद. उग्र लोगों ने आरा-मोहनिया पथ को किया जाम आरा/जगदीशपुर : स्थानीय थाने के सोनी गांव के बधार में गये एक किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-मोहनिया पथ को जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक की पहचान सोनी […]
आरा/जगदीशपुर : स्थानीय थाने के सोनी गांव के बधार में गये एक किसान की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-मोहनिया पथ को जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक की पहचान सोनी गांव के 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है.
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया. इसके बाद अावागमन शुरू हो पाया. जानकारी के मुताबिक सोनी गांव निवासी 45 वर्षीय बीरेंद्र सिंह बधार में खेत घूमने निकले थे. इसी बीच बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में वे आ गये. इससे उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसके बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को लेकर आरा-मोहनिया मार्ग पर नारायणपुर के पास रखकर दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर मौके पर स्थानीय विधायक राम विशुन लोहिया परसियां पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र चौबे तथा उपमुखिया धर्मेंद्र कुमार पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया.
विधायक राम विशुन लोहिया ने एसडीओ कुमार पंकज और विद्युत एसडीओ से दूरभाष पर बात कर सरकारी स्तर पर मिलने वाले मुआवजा पीड़ित परिवार को देने का निर्देश दिया. इसके बाद लोग सड़क से जाम हटाने को राजी हुए.
बिजली कंपनी के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी
मौत से गुस्साये लोगों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से आये दिन घटना हो रही है, लेकिन जर्जर तार को दुरुस्त करने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. बगैर सड़क पर उतरे उनलोगों की आवाज भी कोई नहीं सुनता. सड़क जाम होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement