31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेटा राइफल व 50 से अधिक गोलियां जब्त

सफलता. पटना पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात रंजीत की निशानदेही पर भोजपुर में छापेमारी आरा : पटना पुलिस द्वारा छापेमारी कर धर दबोचा गया. भोजपुर का कुख्यात रंजीत चौधरी की निशानदेही पर भोजपुर जिले में भी कई जगहों पर छापेमारी की गयी, जहां से अत्याधुनिक हथियार बरामद किये गये. औरंगाबाद से रंजीत के गिरफ्तारी के […]

सफलता. पटना पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात रंजीत की निशानदेही पर भोजपुर में छापेमारी

आरा : पटना पुलिस द्वारा छापेमारी कर धर दबोचा गया. भोजपुर का कुख्यात रंजीत चौधरी की निशानदेही पर भोजपुर जिले में भी कई जगहों पर छापेमारी की गयी, जहां से अत्याधुनिक हथियार बरामद किये गये. औरंगाबाद से रंजीत के गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस गोपनीय तरीके से उसके बताये गये अड्डों पर छापेमारी करती रही, जहां से पुलिस ने सात लाख का ब्रेटा पिस्टल राइफल व 50 से ज्यादा गोलियां बरामद की गयी है. गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी की अाधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गयी. पटना पुलिस ने इसकी अाधिकारिक पुष्टि करते हुए गुरुवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
रंजीत चौधरी पर भोजपुर में सर्वाधिक मामले दर्ज हैं. हत्या, रंगदारी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात रंजीत चौधरी काफी दिनों से भोजपुर पुलिस के लिए किरकिरी बना हुआ था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर भोजपुर पुलिस लगातार हाथ मार रही थी, लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हुआ. भोजपुर के उदवंतनगर थाने के बेलाउर गांव का रहने वाला रंजीत चौधरी कुछ वर्षों से सुर्खियों में आ गया था. बेलाउर गांव में बुटन चौधरी और रंजीत चौधरी के बीच वर्चस्व के लड़ाई को लेकर काफी दिनों से खूनी संघर्ष जारी है.
इस संघर्ष में न जाने कितनी जाने जा चुकी हैं. विगत मुखिया चुनाव के दौरान रंजीत चौधरी के भाई हेमंत चौधरी के हत्या के बाद रंजीत बागी हो चुका था और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. घटना के बाद से ही वह फरार चला आ रहा था. रंजीत के गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सास ली है. बरामद किये गये हथियार से रंजीत चौधरी ने कई घटनाओं का अंजाम दिया है. भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि भोजपुर में दर्ज मामलों में रंजीत चौधरी को रिमांड पर लिया जायेगा और उससे पूछताछ की जायेगी. बहुत जल्द उसे रिमांड पर लिया जायेगा.
मुखिया की हत्या के बाद सुर्खियों में आया रंजीत
रंजीत चौधरी पर कई हत्या एवं रंगदारी का मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी से पटना, भोजपुर, रोहतास व बक्सर की पुलिस को राहत मिली है. बेलाउर गांव में मुखिया की हत्या करने के बाद से सुर्खियों में आये रंजीत पर दर्जन भर से ज्यादा हत्या का आरोप है. भोजपुर के उदवंतनगर थाने में आठ मामले रंजीत पर दर्ज हैं. अपने भाई हेमंत की हत्या के बाद से रंजीत ने कई अपराध किये. बिहटा में हुए हत्या के मामले में पटना पुलिस तलाश कर रही थी.
छापेमारी में उदवंतनगर व गड़हनी पुलिस भी शामिल
पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहा रंजीत चौधरी जैसे ही पटना पुलिस की गिरफ्त में आया, उसके बाद भोजपुर पहुंची एक टीम ने उदवंतनगर एवं गड़हनी थाने की पुलिस के साथ मिलकर अगिआंव प्रखंड के लासाढ़ी गांव में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान यहां से पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. संदेश एवं चांदी के कई क्षेत्रों में भी संदेश तथा चांदी थाना की पुलिस छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें