28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा

जश्न-ए-आजादी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किया गया पूर्वाभ्यास आरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री झंडात्तोलन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन रमना मैदान में किया गया. डीएम संजीव कुमार व एसपी अवकाश कुमार ने तैयारियों का खुले जिप्सी पर सवार होकर जायजा लिया. […]

जश्न-ए-आजादी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किया गया पूर्वाभ्यास
आरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया. जिले के प्रभारी मंत्री झंडात्तोलन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन रमना मैदान में किया गया. डीएम संजीव कुमार व एसपी अवकाश कुमार ने तैयारियों का खुले जिप्सी पर सवार होकर जायजा लिया. परेड में बीएमपी, जिला पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी के जवान भी भाग लेंगे.
प्रभातफेरी से कार्यक्रम का आगाज होगा और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा. रमना मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर प्रभातफेरी, फैंसी फुटबॉल मैच तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी जोर-शोर से की जा रही है, ताकि इस बार का कार्यक्रम खास हो सके.
तीन बजे से होगा फैंसी फुटबॉल मैच : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय रमना मैदान में 03:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है. इसकी जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला को दी गयी है. 15 अगस्त को संध्या बेला में नागरी प्रचारिणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
कब कहां होगा झंडाेत्तोलन
समाहर्ता निवास 08:30 बजे, वीर कुंवर सिंह मैदान 09:00 बजे, समाहरणालय 09:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 09:45 बजे, अनुमंडल कार्यालय 10:00 बजे, जिला परिषद 10:15 बजे, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय 10:20 बजे, आरा नगर निगम 10:25 बजे, एमएमपी 10:35 बजे, बंदोबस्त कार्यालय 10:45 बजे, रेडक्रॉस 11:10 बजे एवं न्यू पुलिस लाइन 11:30 बजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें