28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में जख्मी को मृत समझ लोगों ने जाम कर दी सड़क

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत बेहरा गांव के समीप गुरुवार को जीप और बस के भिड़ंत में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए आरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर, कुछ लोगों द्वारा युवक के मौत की […]

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी अंतर्गत बेहरा गांव के समीप गुरुवार को जीप और बस के भिड़ंत में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए आरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इधर, कुछ लोगों द्वारा युवक के मौत की अफवाह फैला दी गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग को बेहरा गांव के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके

पर पहुंची धोबहा ओपी थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने प्रयास किया, लेकिन लोगों ने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार, जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा गांव निवासी असगर अली का पुत्र शिबु मियां बताया जाता है. जाम की खबर सुन कर स्थानीय बीडीओ, मुफस्सिल इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझाने-बुझाने लगे. थानाध्यक्ष द्वारा जब जख्मी युवक शिबु मियां के बारे में पता लगाया, तो कुशल होने की बात सामने आयी. इसके बाद आक्रोशित लोग माने और जाम को समाप्त किया. लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा. जाम को लेकर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम में फंसे यात्री काफी परेशान नजर आये.

बताया जा रहा है कि युवक अपने गांव से जीप पर सवार होकर आरा आ रहा था. इसी क्रम में बेहरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस ने ठोकर मार दी, जिससे युवक जीप से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को चिह्नित कर लिया है. इस संबंध में धोबहा ओपी प्रभारी सचिन देव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें