23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साथियों के साथ सोनू धराया

सफलता . बक्सर सेंट्रल जेल से फरार सजायाफ्ता इनामी अपराधी धराया घटना को अंजाम देने जा रहे तीनों वाहन चेकिंग के दौरान हुए गिरफ्तार तीन पिस्टल, 17 कारतूस व मोबाइल बरामद आरा : गत वर्ष बक्सर सेंट्रल जेल से फरार सजायाफ्ता कैदी को भोजपुर पुलिस ने आरा के गांगी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान […]

सफलता . बक्सर सेंट्रल जेल से फरार सजायाफ्ता इनामी अपराधी धराया

घटना को अंजाम देने जा रहे तीनों वाहन चेकिंग के दौरान हुए गिरफ्तार
तीन पिस्टल, 17 कारतूस व मोबाइल बरामद
आरा : गत वर्ष बक्सर सेंट्रल जेल से फरार सजायाफ्ता कैदी को भोजपुर पुलिस ने आरा के गांगी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान उसके दो साथियों के साथ धर दबोचा. उसके पास से तीन पिस्टल, 17 कारतूस, एक बाइक तथा मोबाइल बरामद किया गया. पकड़ा गया सोनू पांडेय बक्सर सेंट्रल जेल से अपने साथियों के साथ फरार हो गया था, उसके बाद से ही उसकी तलाश पुलिस कर रही थी. मंगलवार को आरा में वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था,
तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर धर दबोचा. पकड़े गये आरोपितों में इनामी बक्सर सेंट्रल जेल से फरार भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई गांव निवासी सजायफ्ता सोनू पांडेय बताया जाता है. वहीं दूसरा आयर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अनूप कुमार तथा तीसरा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैरहीं गांव निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु बताया जाता है. तीनों का आपराधिक इतिहास है. उक्त जानकारी मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान नये एसपी अवकाश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में कुछ अपराधी अपराध को अंजाम देने के फिराक में है, जिसके बाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा नगर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर नाकाबंदी और वाहन चेकिंग लगाया गया, जिसके बाद गांगी के समीप से तीनों को पकड़ा गया. पकड़ा गया सोनू पांडेय अपहरण कर हत्या के मामले में जेल में बंद था, जो सजायाफ्ता कैदी है. बक्सर सेंट्रल जेल से बीते वर्ष भागा था. उसके बाद से ही पुलिस इसके पीछे लगी हुई थी. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया सोनू पांडेय के विरुद्ध अपहरण कर हत्या का मामला तथा जेल में एक बंदी की हत्या का मामला दर्ज है. वहीं अनूप कुमार के विरुद्ध जगदीशपुर थाने में हत्या, लूटपाट, डकैती सहित कई मामले दर्ज है. तीनों के विरुद्ध 10 दिन के भीतर चार्जशीट सौंपी जायेगी.
गांगी के समीप पुलिस को देखकर लगे भागने : वर्ष 2016 में बक्सर सेंट्रल जेल से पांच अपराधी भागे थे, जिसमें सोनू पांडेय भी शामिल था. भागने के बाद भोजपुर पुलिस ने इसकी तलाश में शहर के पकड़ी से लेकर जिले के कई गांवों में छापेमारी की थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया. इस घटना के बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी. इधर मंगलवार को अपराध को अंजाम देने जा रहा था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे थे तीनों : प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि तीनों किसी बड़े घटना को अंजाम देने जा रहे थे. सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया. हालांकि घटना को अंजाम देने कहां जा रहे थे यह गोपनीय है. पुलिस इस मामले में गोपनीय तरीके से जांच कर रही है. हालांकि पुलिस की माने तो तीनों किसी बड़े व्यक्ति की हत्या करने के फिराक में थे.
टीम के सभी सदस्यों को किया जायेगा पुरस्कृत : एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सुबह में सूचना मिली और दो घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. सूचना के बाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह, दारोगा रवींद्र कुमार, जगनिवास शर्मा, बुधन सिंह, सिपाही पिंटू कुमार, राजन कुमार सिंह, शांति भूषण, रणधीर कुमार व चालक बंजरंगी सिंह शामिल थे. इन सभी लोगों को इस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें