19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से कुचल किसान की मौत

दुखद. आरा-मोहनियां हाइवे पर धनगाई के समीप हादसा आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क आरा/जगदीशपुर : शौच करने के लिए घर से निकले एक किसान को बस ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. धनगाई थाने के आरा-मोहनियां हाइवे पर धनगाई गांव के समीप हादसा हुआ. घटना को अंजाम देने के […]

दुखद. आरा-मोहनियां हाइवे पर धनगाई के समीप हादसा

आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
आरा/जगदीशपुर : शौच करने के लिए घर से निकले एक किसान को बस ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. धनगाई थाने के आरा-मोहनियां हाइवे पर धनगाई गांव के समीप हादसा हुआ. घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. मृतक धनगाई गांव निवासी लक्ष्मण राम का 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार बताया जा रहा है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने आरा-मोहनियां हाइवे को जाम कर दिया. शव के साथ ग्रामीण सड़क पर उतर गये और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद धनगाई पुलिस और बीडीओ मौके पर पहुंचे हुए थे. लोगों को समझा कर जाम हटाया गया.
लगभग एक घंटे तक सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जानकारी के अनुसार, धनगाई गांव निवासी मनोज राम सुबह शौच के लिए घर से निकला था. सड़क पार कर ही रहा था की मलियाबाग की ओर से आरा की ओर जा रही प्रभाकर बस ने उसे रौंद दिया. थाना प्रभारी मनिंद्र कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन कर परिजनों के साथ स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और धनगाई के समीप एनएच 30 को जाम कर यातायात ठप कर दिया.
बीडीओ ने दिया 20 हजार रुपये का चेक : सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग पर बीडीओ प्रभाकर कुमार द्वारा 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ का चेक प्रदान किया गया. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि के तहत मिलने वाली राशि मृतक की पत्नी आरती देवी को दी. वहीं, सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सहायता राशि दिलवाने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.
सात बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मनोज की मौत के बाद सात बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. पांच बीघे खेती कर पूरे परिवार की नैया को पार लगाने वाले मनोज की मौत के बाद परिजनों के समक्ष गंभीर समस्या पैदा हो गयी है. उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था, तो मासूम बच्चे मां को रोते हुए निहार रहे थे. पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. मृतक को चार बेटे व तीन बेटियां हैं. पति की मौत के बाद पत्नी को सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की परवरिश की सता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें