आरा/गड़हनी. गड़हनी प्रखंड के चरपोखरी थाने के बालबांध गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. मृतक बालबांध गांव निवासी शालिक पासवान का 20 वर्षीय पुत्र अजीत पासवान बताया जाता है. घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने […]
आरा/गड़हनी. गड़हनी प्रखंड के चरपोखरी थाने के बालबांध गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. मृतक बालबांध गांव निवासी शालिक पासवान का 20 वर्षीय पुत्र अजीत पासवान बताया जाता है. घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने छत पर चढ़ कर बिजली के तार में टोका फंसा रहा था. बारिश की वजह से छत गिला था. इसी क्रम में अर्थिंग के तार से सट गया और बुरी तरह झुलस गया.
इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. नयी-नवेली दुल्हन से लेकर परिवार के सभी सदस्य रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से आसपास के लोग जुट गये और ढाढ़स बंधाने लगे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
तीन माह पहले ही हुई थी शादी
अजीत की शादी महज तीन माह पहले ही हुई थी. पति की मौत के बाद उसकी पत्नी को तो जैसे काठ मार गया था. उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अब उसके पति इस दुनिया में नहीं है. उसे क्या पता था कि अभी कुछ ही देर पहले छत पर जाकर बिजली का तार हिलाने गया पति मौत के मुंह में समा जायेगा. घटना के बाद से पत्नी बेसुध पड़ी हुई है. पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की सूचना पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अकबर अली पीड़ित के घर पहुंचे व सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि भी दिलवाने का प्रयास करूंगा. उनके साथ शंभु सोनी, अमजद हुसैन, फैज आलम सहित कई लोग थे.