आक्रोश. प्रतिबंधित मांस पकड़े जाने पर आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस पर लगाया आरोप
Advertisement
पुलिस के सहयोग से चल रहा है बूचड़खाना
आक्रोश. प्रतिबंधित मांस पकड़े जाने पर आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस पर लगाया आरोप आरा/ शाहपुर : रानीसागर में लंबे समय से प्रतिबंधित मांस की सौदेबाजी हो रही है. ऐसा आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया. सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर भी कई आरोप लगाये. इतना ही नहीं […]
आरा/ शाहपुर : रानीसागर में लंबे समय से प्रतिबंधित मांस की सौदेबाजी हो रही है. ऐसा आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया. सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर भी कई आरोप लगाये. इतना ही नहीं ग्रामीण शाहपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उनका सीधा आरोप था कि रानीसागर में चल रहे अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस प्रशासन को थी. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी भी की. लोगों का आरोप है कि बूचड़खाने स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही चल रहा है. अन्यथा प्रशासन के ठीक नाक के नीचे ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि प्रत्येक दिन बूचड़खाने से अवैध रूप में प्रतिबंधित मांस ट्रक के माध्यम से बाहर जा सके. जगदीशपुर एसडीपीओ के सामने ही उग्र प्रदर्शन करते हुए लोगों ने स्थानीय थाना प्रभारी के विरोध में नारेबाजी की.
साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की.
शाहपुर थानाप्रभारी के खिलाफ कार्रवाई तय
प्रतिबंधित मांस के मामले में शाहपुर थाना प्रभारी की कुर्सी जानी तय मानी जा रही है. इसकी जांच की जिम्मेवारी नवनियुक्त एसपी अवकाश कुमार ने जगदीशपुर एसडीपीओ को सौंपी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई करेंगे. एसपी ने बताया कि जो भी दोषी होंगे उनको बख्शा नहीं जायेगा.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद तुरंत कार्रवाई की जायेगी. इधर, सूत्रों की मानें, तो शाहपुर थाना प्रभारी की भूमिका पर सवाल खड़े हो गये हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई तय है.
छापेमारी से रानीसागर गांव में अफरातफरी
प्रतिबंधित मांस लदे ट्रक पकड़े जाने के बाद लोगों की शिकायत और ट्रक चालक के बताये स्थान पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी, तो हड़कंप मच गया. रानीसागर गांव में छापेमारी शुरू हुई, तो अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही सौदागरों ने बोरिया-बिस्तर समेट लिया था.
पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ. ट्रक पकड़े जाने के बाद ही रानीसागर गांव के कारोबारी सर्तक हो गये और अपना सामान समेट लिया. एसडीएम जगदीशपुर कुमार पंकज तथा अपर पुलिस अधीक्षक जगदीशपुर दयाशंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर रानीसागर गांव में कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में सीओ बिहिया मनोज कुमार, शाहपुर बीडीओ प्रशांत कुमार, इंस्पेक्टर बिहिया संजय कुमार सिन्हा सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
रानी सागर के तीन लोग नामजद
शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप प्रतिबंधित मांस से लदे ट्रक पकड़े जाने के मामले में स्थानीय मनमोहन मिश्र के आवेदन पर प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में ट्रक के चालक उसके दो सहयोगी तथा रानीसागर गांव के तीन नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सील किया गया अवैध रूप से चल रहा बूचड़खाना
शाहपुर थाना क्षेत्र से भाजपा समर्थकों द्वारा प्रतिबंधित मांस से लदे ट्रक पकड़े जाने के बाद एसडीएम जगदीशपुर कुमार पंकज एवं सहायक पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के निर्देश पर रानीसागर गांव के मदारी कुरैसी द्वारा संचालित अवैध बूचड़खाने को सील कर दिया गया. बूचड़खाने को बिहिया सीओ मनोज कुमार, शाहपुर बीडीओ प्रशांत कुमार तथा शाहपुर थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी द्वारा सील किया गया. बताते चलें कि प्रतिबंधित मांस से लदे ट्रक को ले जाने के क्रम में पकड़े गये ट्रकचालक ने पूछताछ के क्रम में रानीसागर गांव के कुछ लोगों का नाम बताया था. इसके बाद प्रशासन द्वारा बूचड़खाने को सील करने की कारवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement