आरा : सिविल कोर्ट, आरा ने थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को फरार घोषित कर दिया है. बता दे कि मारपीट कर थाने में बंद रखने के एक मामले में सप्तम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव शंकर ने अभियुक्त बिहिया के तत्कालीन थानाध्यक्ष अनंत कुमार यादव, दारोगा राजीव कुमार, कनीय दारोगा हीरा सिंह व सत्यानंद राम को फरार घोषित कर स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया. साथ ही इसकी कॉपी राज्य सरकार के मुख्य सचिव व गृह सचिव को भेजने का भी आदेश दिया. विदित हो कि बिहिया थानांतर्गत ओसाई गांव निवासी राजकुमार राम ने 16 जून, 2001 को सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दाखिल किया था,
जिसमें कहा गया था कि उसे पकड़ कर उक्त चारों अभियुक्तों ने थाने में बंद कर उसके साथ मारपीट की. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष, दारोगा, कनीय दारोगा व सत्यानंद राम को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए सम्मन भेजा गया. इसके बाद वारंट भेजा गया, जब पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को उपस्थित नहीं कराया गया, तो कोर्ट द्वारा कुर्की- जब्ती का आदेश जारी किया गया. सप्तम एसीजेएम प्रणव शंकर ने उक्त चारों अभियुक्तों को फरार घोषित कर स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया.