28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता, किया हंगामा

आक्रोश. शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक नीतीश के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन राजद व कांग्रेस के साथ माले कार्यकर्ताओं ने भी जताया विरोध कई जगहों पर की गयी आगजनी, सीएम का फूंका पुतला आरा : बे में सत्ता परिवर्तन से नाराज राजद कार्यकर्ताओं ने भोजपुर में गुरुवार को जमकर बवाल किया. शहर से लेकर […]

आक्रोश. शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक नीतीश के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन

राजद व कांग्रेस के साथ माले कार्यकर्ताओं ने भी जताया विरोध
कई जगहों पर की गयी आगजनी, सीएम का फूंका पुतला
आरा : बे में सत्ता परिवर्तन से नाराज राजद कार्यकर्ताओं ने भोजपुर में गुरुवार को जमकर बवाल किया. शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. राजद कार्यकर्ताओं ने कई जगह सड़क जाम कर आगजनी की. इस दौरान पुलिस के साथ राजद कार्यकर्ताओं की हल्की झड़प भी हुई. जगह-जगह सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन की वजह से प्रशासनिक महकमा भी परेशान रहा. कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ माले के नेताओं ने भी राजनीतिक घटना क्रम को लेकर विरोध जताया.
माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या भी आरा पहुंचे और पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विरोध मार्च निकाला. जानकारी के अनुसार शहर के शिवगंज, त्रिभुआनी मोड़, शहीद भवन, धरहरा व जीरो माइल सहित कई जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध जताया. वहीं पीरो, कोइलवर, बिहिया, जगदीशपुर, संदेश सहित अन्य प्रखंडों में भी पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन किया गया. शहर के त्रिभुआनी मोड़ के समीप तो राजद कार्यकर्ताओं ने काफी उत्पात मचाया. सड़क पर ही ठेला और पुलिस द्वारा चेक पोस्ट पर लगाये गये बैरियर को भी पलट दिया. आने-जाने वालों को भी रोका गया,जिसको लेकर हाथा पायी तक की स्थिति पैदा हो गयी. त्रिभुआनी मोड़ के समीप स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. राजद कार्यकर्ताओं के साथ यहां पुलिस की हल्की झड़प हुई. हालांकि जल्द ही स्थिति सामान्य हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें