गोला व्यवसायी हत्याकांड : पुलिस को चकमा दे पहंुचा कोर्ट
Advertisement
कुख्यात चांद मियां ने किया सरेंडर
गोला व्यवसायी हत्याकांड : पुलिस को चकमा दे पहंुचा कोर्ट आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड के नामजद आरोपित कुख्यात चांद मियां ने बढ़ती पुलिस दबिश के कारण सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस चांद को पकड़ने के लिए कोर्ट की चारों तरफ सादे लिबास में खड़ी थी, लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिर […]
आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड के नामजद आरोपित कुख्यात चांद मियां ने बढ़ती पुलिस दबिश के कारण सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस चांद को पकड़ने के लिए कोर्ट की चारों तरफ सादे लिबास में खड़ी थी, लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिर गया. आरोपित चांद मियां ने कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया. नगर थाना पुलिस इसे तीन दिनों की रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी है. कोर्ट से आदेश मिलते ही इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जायेगी. कुख्यात चांद मियां के विरुद्ध जिले में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें ये आरोपित हैं.
नगर थाने में इसके विरुद्ध 19 से 20 मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके खिलाफ जेल से फरार, सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट, फायरिंग, आर्म्स एक्ट, हत्या, डकैती, लूट सहित कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं. इस संबंध में नगर कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि इस मामले में 10 लोग नामजद हैं, जिसमें एक ने सरेंडर किया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. बता दें कि दो जुलाई रविवार को गोला व्यवसायी कृष्ण कुमार सिंह को गोली मार कर हत्या की गयी थी. इसी मामले में कुख्यात चांद मियां के भाई नइम मियां, दानिश रिजवान, इंद्रभान सिंह, मुन्नू सिंह सहित 10 लोगों को आरोपित किया गया है. गोला व्यवसायी हत्याकांड में नामजद चांद मियां को सरेंडर करने के बाद
कुख्यात चांद मियां…
पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दे दी है. 72 घंटे की रिमांड के लिए पुलिस के द्वारा कोर्ट में अर्जी दी गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार को कोर्ट से मंजूरी मिल जायेगी, जिसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement