चरपोखरी के मानसागर व जगदीशपुर के देवराढ़ गांव में हुई घटना
Advertisement
ठनका गिरने से तीन की मौत, दो जख्मी
चरपोखरी के मानसागर व जगदीशपुर के देवराढ़ गांव में हुई घटना दो दिनों के अंदर ठनका गिरने से पांच लोगों की हुई मौत आरा/चरपोखरी/जगदीशपुर/पीरो : भोजपुर जिले में सोमवार को आसमान से ठनका गिरने पर दो लोगों की मौत हो गयी. जिले में ठनका गिरने से दो दिनों के भीतर पांच लोगों की मौत हो […]
दो दिनों के अंदर ठनका गिरने से पांच लोगों की हुई मौत
आरा/चरपोखरी/जगदीशपुर/पीरो : भोजपुर जिले में सोमवार को आसमान से ठनका गिरने पर दो लोगों की मौत हो गयी. जिले में ठनका गिरने से दो दिनों के भीतर पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग जख्मी हो गये. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवराढ़ और चरपोखरी थाना क्षेत्र के मानसागर गांव में हुई. तेज बारिश में ठनका गिरने से दो किसानों की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक मानसागर गांव निवासी द्वारिका साह का पुत्र सिपाही साह बताया जाता है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया जा रहा है
कि मृतक अपने खेत में पानी बांधने के लिए गया हुआ था, तभी ठनका गिरने से बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना लोगों ने मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद घर में हाहाकार मच गया. सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र मंटु साह, चंदन साह तथा पत्नी कमला देवी का रोते- रोते बुरा हाल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चरपोखरी सीओ को देकर मुआवजे की मांग की.
वहीं पीरो के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के सलखना गांव के समीप सोमवार की सुबह ठनका गिरने के कारण उसकी चपेट में आकर भुआली यादव की पत्नी 40 वर्षीय फुलपतिया देवी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका सोमवार की अहले सुबह शौच के लिए बधार में गयी थी और इसी दौरान ठनके की चपेट में आ गयी. महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
जगदीशपुर में दो जगहों पर गिरा ठनका
वहीं दूसरी तरफ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग जगहों पर ठनका गिरने से जहां एक की मौत हो गयी, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक देवराढ़ गांव निवासी राजाराम सिंह का 16 वर्षीय पुत्र राजकिशोर राम बताया जाता है. वहीं घायलों में धनगाई थाना क्षेत्र के दलिपपुर गांव निवासी राज कुमार चौधरी का पुत्र अभिमन्यु कुमार (15) तथा किशोर चौधरी का पुत्र रोहित कुमार (14) बताया जाता है. दोनों ठनका गिरने से बुरी तरह से जख्मी है, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोग मवेशी चराने बधार में गये हुए थे, तभी हादसे के शिकार हो गये. बता दें कि जिले में दो दिनों के भीतर तेज आंधी और तेज बारिश के कारण ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त था. प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों को स्थानीय प्रशासन मुआवजा की राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement