सहार/शाहपुर : जपुर पुलिस द्वारा शराबबंदी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब बेचने वाले से लेकर पीने वाले पर भी भोजपुर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से 72 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर चौरी थाना पुलिस ने अंगरेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेरहाप निवासी श्रीमननारायण राय के पुत्र दीपक राय जो सहार क्षेत्र में लाइन होटल चलाता है. बेरथ से मोटरसाइकिल से 14 बोतल शराब लेकर होटल जा रहा था.
उसी दौरान चौरी पुलिस ने दुलमचक से शराब के साथ दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी निशानदेही पर बेरथ पैक्स गोदाम के पास से 34 बोतल निब ,22 बोतल हाफ, 2 बोतल फुल शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि बेरथ निवासी सती सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह जो शराब का अवैध कारोबार कर रहा था. पुलिस की सूचना पाकर फरार हो गया. वहीं दीपक राय को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी ओर शाहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुहिया गांव से दो बोतल शराब के साथ सुहिया गांव निवासी देव बिहारी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.