आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस का शिकंजा दिन प्रतिदिन कसते जा रहा है. घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस का दावा है कि अपराधियों की गिरफ्तार को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसको लेकर पुलिस अपराधियों के घर से लेकर छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
किसी भी हाल में अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. अगर अपराधी पुलिस की गिरफ्त नहीं आते हैं, तो बहुत जल्द ही अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी. कुर्क करने को लेकर प्रक्रिया तेज है. कुर्की को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया जा चुका है. उम्मीद है कि सोमवार को कोर्ट संपत्ति कुर्क करने का आदेश दे सकता है. बता दें कि रविवार को गोला व्यवसायी कृष्ण कुमार सिंह की हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर हवाई फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी थी.
इसको लेकर भलुहीपुर निवासी महेश यादव के बयान पर 10 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें पुलिस ने घटना के दो दिन बाद दो महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया था. हालांकि घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी किसी नामजद की गिरफ्तारी नहीं हुई है.