Advertisement
अंतरात्मा की आवाज पर राष्ट्रपति पद के चुनाव में करें मतदान : मीरा
पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम आरा : पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम को जिलावासियों ने श्रद्धा से याद किया. उनकी पुण्यतिथि पर नगर में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस अवसर पर उनकी पुत्री पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व यूपीए […]
पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम
आरा : पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम को जिलावासियों ने श्रद्धा से याद किया. उनकी पुण्यतिथि पर नगर में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस अवसर पर उनकी पुत्री पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए.
इस दौरान राष्ट्रपति पद के लिए अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील उन्होंने की. बाबूजी की समाधि स्थल चंदवा में उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किया. मीरा कुमार के माल्यार्पण के बाद समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर सभी धर्मों के गुरु ने अपने-अपने धर्म से संबंधित प्रार्थना की. बाबूजी के समरस समाज की परिकल्पना के आलोक में प्रति वर्ष समाधि स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है. इसमें पुजारी, मौलवी, पादरी सहित अन्य मठ व पंथों के पुजारियों द्वारा प्रार्थना कर सर्वधर्म समभाव की भावना प्रकट की जाती है. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने समाधि स्थल पर एकत्रित होकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. चंदवा में जनमे जगजीवन राम के भारतीय राजनीति में शिखर पर पहुंचने तथा उप प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित करने को लेकर चंदवा सहित जिलावासियों को काफी गर्व रहता है. ऐसा समाधि स्थल पर पहुंचे लोगों की भावनाओं से प्रतीत होता है. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, श्रीधर तिवारी, डॉ अयोध्या सिंह, अंबिका पांडेय, रवींद्र तिवारी, चितरंजन सिंह मुन्ना, निधि पांडेय आदि उपस्थित थे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
बाल हिंदी पुस्तकालय में कार्यक्रम आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि :
इसके पहले जीटी रोड स्थित बाल हिंदी पुस्तकालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बाबूजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण करने के बाद मीरा कुमार ने कहा कि मेरे पिता ने आजीवन गरीबों के लिए संघर्ष किया तथा जात-पात से समाज के निर्माण का प्रयास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हूं
यह सैद्धांतिक लड़ाई है. यह लड़ाई आंकड़ों एवं संख्या बल की लड़ाई नहीं है बल्कि सैद्धांतिक लड़ाई है. इस पद के लिए जो भी मतदाता होते हैं. उनसे मेरी अपील है कि अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय कुमार सिंह एवं संचालन पुस्तकालय के सचिव विजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर हेमंत कुमार जैन, अर्चना सिंह, दिनेश प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे.
कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में आयोजित की गयी श्रद्धांजलि सभा : इसके बाद कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने भाग लिया तथा बाबूजी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने की. इस अवसर पर रोहतास की पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रमिला सिंह, डॉ अयोध्या सिंह, अंबिका पांडेय, तीर्थनाथ द्विवेदी, रवि कुमार, फजलु रहमान, रवींद्र तिवारी, अंजुम आरा, अरविंद सिंह टुना, पन्नग कुमार त्रिपाठी, प्रो निर्मल कुमार सिंह, प्रो अर्जुन सिंह, सहजानंद सिंह, हीरालाल दुबे, जवाहर लाल केसरी, नागेश्वर दुबे, प्रीति पांडेय, मुक्तेश्वर उपाध्याय, जगनारायण तिवारी, मुन्नी देवी गुप्ता आदि थे.
जगजीवन कॉलेज में बाबूजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण : जगजीवन कॉलेज में भी पूर्व उप प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने स्व राम के स्मारक पर माल्यार्पण किया तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया तथा सक्रिय रहने को प्रेरित किया. इस मौके पर विवि के प्रतिकुलपति डॉ एमएम गोयल व जगजीवन कॉलेज की प्राचार्या डॉ आभा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
वहीं भोजपुर जिला किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस द्वारा पुराना समाहरणालय के प्रांगण में स्व जगजीवन राम की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में आयोजित किया गया.
अध्यक्षता शिव शंकर चौबे ने की. इस अवसर पर प्रमोद राय ने कहा कि जगजीवन बाबू स्वतंत्रता आंदोलन के अग्र नायक व दलितों और शोषितों के सच्चे हमदर्द एवं कर्मयोगी थे. वहीं शिव शंकर चौबे ने कहा कि जगजीवन बाबू के व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. संचालन देव कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विजेंद्र यादव ने किया. इस अवसर पर मदन मोहन तिवारी, बिहारी जी सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय, रामशब्द सिंह, रंजन पांडेय आदि थे. वहीं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ द्वारा बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व राम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी थे. उपस्थित लोगों में एके आंसू, जगदयाल सिंह, मोहन प्रसाद, अनिल सिन्हा, विश्वनाथ लाल, उमा शंकर तिवारी, लक्ष्मण प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, अवध लाल, लालबाबू आदि उपस्थित थे. फ्रीडम फाइटर लेट डॉ तुंगनाथ तिवारी सेवा एवं शोध संस्थान के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्ष श्रीधर तिवारी, डॉ आशुतोष ठाकुर, मोनू यादव, नवीन कुमार, लक्ष्मण तिवारी सहित कई लोग थे.
पीरो में भी याद किये गये बाबू जगजीवन राम
पीरो. पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि केमौके पर शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय समेत कई अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया गया.
पीरो स्थित धर्मशाला परिसर में कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शेर मोहम्मद खान, अनिल मेहता, वीरेंद्र मधेशिया, जगनारायण राम, लक्ष्मण आजाद समेत दर्जनों लोगों ने स्व जगजीवन राम के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. दूसरी ओर स्व जगजीवन राम की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित अलग- अलग कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महासचिव मनोज उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष अंबिका पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष प्रभाशंकर तिवारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश सिंह, विकास पांडेय, यूनुस अख्तर, बबन पांडेय, भोलू खान, नौशाद अली समेत कई अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement