वारदात . घटना के बाद दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आये लोग, दिखा आक्रोश
Advertisement
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मीरगंज इलाका
वारदात . घटना के बाद दुकानें बंद कर सड़क पर उतर आये लोग, दिखा आक्रोश पूरी प्लानिंग के साथ आये थे अपराधी आरा : गोला व्यवसायी की हत्या के बाद बाइक सवार अपराधी हवा में 25 राउंड फायरिंग करते हुए पूरे इलाके में दहशत फैला दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से मीरगंज का पूरा इलाका गूंज […]
पूरी प्लानिंग के साथ आये थे अपराधी
आरा : गोला व्यवसायी की हत्या के बाद बाइक सवार अपराधी हवा में 25 राउंड फायरिंग करते हुए पूरे इलाके में दहशत फैला दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से मीरगंज का पूरा इलाका गूंज उठा था. इस दौरान आसपास की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश भड़क गया था. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. अपराधी पूरी प्लानिंग के साथ हत्या करने आये थे. घटना के बाद गोला व्यवसायी के मौत की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी.
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर जेपी सिंह, नवादा थाना इंस्पेक्टर नेयाज अहमद के साथ-साथ सात-आठ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स को भी बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए घटनास्थल से 23 खोखा और चार कारतूस बरामद किया है. जब्त किये गये खोखा और कारतूस अत्याधुनिक हथियार के बताये जाते हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही थी. घटना कैसे हुई है इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. हालांकि दबी जुबान से पूर्व का जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है.
पूर्व से चल रहा था जमीन विवाद : घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को कई संकेत दिये. लोगों की मानें तो हत्या का कारण पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद बताया जाता है.
पुलिस से सुरक्षा की भी लगायी थी गुहार : घटना के बाद ऐसी चर्चा हो रही है कि पूर्व से ही कृष्णा सिंह अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर आवेदन दे चुके थे. हालांकि पुलिस ने इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया गया. पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर वे आशंकित थे.
घर से दुकान पर आते समय चारों तरफ से घेर कर गोलियों से किया छलनी
पांच भाइयों में छोटे थे कृष्णा सिंह
कृष्णा सिंह भलुहीपुर गांव के प्रतिष्ठित परिवार के हैं और उन लोगों की काफी संपत्ति है. इनके पिता स्व रामखेलावन सिंह की शहर में कई जगहों पर अच्छी खासी संपत्ति है. पांच भाइयों में छोटे कृष्णा सिंह, मृदु भाषी और मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. दो भाइयों की मौत पहले ही हो चुकी है. पूरा परिवार बाहर रहता है. मृतक कृष्णा सिंह आरा में रहकर अपना व्यवसाय संभालते थे. कृष्णा सिंह को एक बेटा और दो बेटी है. पूरा परिवार बाहर रहता है.
कई कुख्यात का नाम आ रहा है सामने
घटना के बाद शहर में ऐसी चर्चा है कि कृष्णा सिंह की हत्या करने वाले अपराधी कोई साधारण नहीं बल्कि जिले के कुख्यातों का नाम सामने आ रहा है. हालांकि इस मामले में न ही परिजन मुंह खोल रहे हैं और पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. जबकि चर्चा ऐसी है कि गोली चलाने वाले अपराधी किसी बड़े गैंग के शूटर हैं.
मामले को लेकर बना दी गयी है टीम
घटना को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. इसको लेकर टीम बना दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
क्षत्रनील सिंह, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement