Advertisement
उचक्कों ने थाना मोड़ से की ऑटो की चोरी
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित थाना मोड़ से रविवार की देर शाम उचक्कों ने सड़क किनारे खड़े एक ऑटो को चुरा लिया. चोरी गये ऑटो को बिहिया पुलिस की सक्रियता के बाद बक्सर जिले के ब्रह्मपुर स्थित निमेज रोड से ब्रह्मपुर पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो […]
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित थाना मोड़ से रविवार की देर शाम उचक्कों ने सड़क किनारे खड़े एक ऑटो को चुरा लिया. चोरी गये ऑटो को बिहिया पुलिस की सक्रियता के बाद बक्सर जिले के ब्रह्मपुर स्थित निमेज रोड से ब्रह्मपुर पुलिस ने बरामद कर लिया.
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि चोरी गये ऑटो बीआर03 9642 को ब्रह्मपुर पुलिस के सहयोग से ब्रह्मपुर से बरामद कर लिया गया है तथा इस मामले में बिहिया थाना मोड़ निवासी सुरेश यादव उर्फ लंगड़ के पुत्र लालबाबू यादव उर्फ गप्पू तथा शिक्षक कॉलोनी बिहिया निवासी चुन्नु चौधरी के पुत्र अंकित कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार शाहपुर के पश्चिम टोला निवासी मुकेश पांडेय रविवार की देर शाम सवारी लेकर शाहपुर से बिहिया रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था. इस दौरान वह ऑटो को थाना मोड़ के पास खड़ा करके स्टेशन पर चला गया था. इसी क्रम में उक्त उचक्कों ने ऑटो चुरा लिया. वापस आने पर चालक ने ऑटो को खड़ा नहीं पाकर खोजबीन करने के बाद बिहिया पुलिस को इसकी जानकारी दी.
ऑटो चोरी की जानकारी पाकर सुराग मिलने के बाद पुलिस ने ऑटो का शाहपुर तक पीछा किया, परंतु पुलिस की गाड़ी की लाइट खराब हो जाने से उचक्के ऑटो को लेकर ब्रह्मपुर की तरफ भाग निकले. बिहिया पुलिस द्वारा इस मामले की सूचना ब्रह्म्पुर पुलिस को दी गयी जहां ब्रह्मपुर पुलिस ने निमेज रोड से ऑटो को बरामद कर लिया तथा मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि इस दौरान उचक्कों ने ऑटो के टायर व बैटरी को खोल लिया था, जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटोमालिक के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement