19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: आपसी विवाद में पति ने की बच्चों के सामने पत्नी की नृशंस हत्या

हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक की घटना

– हबीबपुर के सदरूद्दीनचक की घटना, मृतका के चेहरे पर चोट के थे कई निशान

– महिला के 80 हजार रुपये खो जाने के बाद पति और पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक में शुक्रवार की देर रात सनकी पति ने आपसी विवाद में पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. मृतका सदरूद्दीनचक निवासी मो परवेज की पत्नी बीबी रेशमा (30) है. घटना के बाद से ही मो परवेज फरार है. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतका के चेहरे पर चोट के कई निशान पाये गये हैं. बताया गया है कि कबाब बनाने वाले सीक से महिला के सिर व चेहरे पर प्रहार किया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है.सदरूद्दीनचक में ही घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर महिला का मायके है. सुबह बच्चों ने ननिहाल के लोगों को घटना की सूचना दी. रेशमा के मायके के लोगों का कहना है कि उनलोगों के मौके पर पहुंचने से पहले पति समेत ससुराल के अधिकांश सदस्य फरार हो गये थे. बच्चों ने बताया कि जब मम्मी और पापा के बीच झगड़ा शुरू हुआ तो वे लोग डर से सोने का नाटक कर सब कुछ देखते रहे. पिता-मम्मी को लगातार मार रहे थे. सुबह जगे तो उसकी मां का चेहरा खून से लथपथ था. तीनों बच्चे डरे सहमे हुए हैं. मायके वालों का आरोप है कि परवेज और उसके परिवार वालों ने मिल कर रेशमा की हत्या कर दी है.

घर से 80 हजार रुपये गायब होने से चल रहा था विवाद

19 मई को रेशमा के छोटे भाई मो आजाद की शादी थी और 22 मई को बहुभोज था. रेशमा के नैहर वाले परिजनों का कहना है कि रेशमा के पिता मो इबरार ने 60 हजार रुपये उसे रखने दिये थे. रेशमा भी सिलाई- कढ़ाई का काम करती थी, उसने भी 20 से 22 हजार रुपये जमा कर करीब 80 हजार रुपये को अपने पर्स में छिपा रखी थी. 20 मई को जरूरत पर रुपये की खोज की गयी तो नहीं मिला. रेशमा और उसके मायका वालों को परवेज पर शक था. रकम खो जाने के बाद पूरे परिवार में जमकर झगड़ा हुआ था. 23 मई को मोहल्ले में पंचायत भी हुई थी. जिसमें परवेज ने पैसे लेने की बात से इनकार किया. रेशमा के मायके के लोगों ने बताया कि उनलोगों ने माछीपुर में नया घर बनाया है. शादी के बाद वे लोग नये घर जा रहे थे. 24 मई को रेशमा भी उनलोगों के साथ गयी. शाम को परवेज के बुलाने पर वह वापस आ गयी थी. बच्चों ने बताया कि रात मम्मी (रेशमा) ने खाना भी बनाया और खाना खाने के काफी देर बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ, इस दौरान मम्मी रो रही थी. परवेज टोटो चलाने का काम करता था. लेकिन वह रोजाना काम पर नहीं जाता था. दो वर्षों से वह रेशमा को घर का खर्चा भी नहीं देता था. वह बार-बार रेशमा पर किसी के साथ प्रेम प्रसंग में फंसे होने का झूठा आरोप लगाता था. रेमशा अपने तीन बच्चों अनस 9 वर्ष, हिना सात वर्ष और खुशबू पांच वर्ष को पीछे छोड़ गयी है.

कहते हैं सिटी एसपी

भागलपुर के सिटी एसपी राज ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति ने कर दी है. पति घटना के बाद फरार हो गयी है. महिला के आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पारिवारिक कलह के कारण घटना को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें