25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार की पिटाई मामले में चार कर्मचारी निलंबित, चैंबर में घुसकर की थी मारपीट

Bhagalpur News: टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर पूर्व रजिस्ट्रार के साथ हुई मारपीट मामले में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Bhagalpur News: तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र को चैंबर में कर्मचारियों ने 12 नवंबर को पिटाई कर दी थी. इस मामले में विवि के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर गुरुवार को रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. उन सभी के खिलाफ पूर्व रजिस्ट्रार ने विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज भी करायी थी. निलंबित होने वाले कर्मचारी में असीम कुमार, दिलीप कुमार झा, सुरेंद्र ठाकुर व पहले से सस्पेंड चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजा कुमार सिंह है. विवि प्रशासन ने निलंबन किये जाने की सूचना राजभवन, सरकार, जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीओ सहित कई अधिकारियों को भेजी है.

जांच समिति का हुआ था गठन

12 नवंबर को वेतन भुगतान की मांग को लेकर चैंबर में घुसकर रजिस्ट्रार रहे डॉ विकास चंद्रा की कर्मचारियों ने पिटाई कर दी थी. इस बाबत रजिस्ट्रार ने चारों कर्मचारियों के खिलाफ विवि थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. दूसरी तरफ विवि प्रशासन ने मामले में जांच समिति गठित कर दी थी. कमेटी ने जांच प्रतिवेदन आने तक उन सात कर्मचारियों का तबादला करने की अनुशंसा किया था. जांच कमेटी में प्रॉक्टर, कॉलेज इंस्पेक्टर व सीसीडीसी थे.

बिना अनुमति के नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय

विवि से जारी पत्र में कहा है कि निलंबन की अवधि में चारों कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे. निलंबन की अविध में असीम कुमार का मुख्यालय मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज बनाया गया है. दिलीप कुमार झा का पीबीएस कॉलेज बांका मुख्यालय बनाया गया है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेंद्र ठाकुर का मुरारका कॉलेज और पूर्व से सस्पेंड चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजा कुमार सिंह का पीबीएस कॉलेज मुख्यालय बनाया गया है. घटना में शामिल सात कर्मचारियों को विवि प्रशासन ने एक सप्ताह पहले ही विवि से दूसरे कॉलेज में तबादला कर दिया था.

एक सप्ताह पहले हुआ था तबादला

घटना को लेकर एक सप्ताह पहले सात कर्मचारियों का विभिन्न कॉलेजों में तबादला किया गया था. इसमें पेंशन विभाग के कर्मचारी रंजीत कुमार का एसएसवी कॉलेज कहलगांव में तबादला किया गया है. योजना शाखा में सहायक पद पर कार्यरत असीम कुमार को मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज और वित्त पदाधिकारी कार्यालय में सहायक दिलीप कुमार झा का पीबीएस कॉलेज बांका में किया गया था. वहीं, विधि शाखा के लिपिक निहाल का जीबी कॉलेज नवगछिया, टीएनबी कॉलेज के कर्मी सुशील मंडल का जेपी कॉलेज नारायणपुर, कन्या उत्थान शाखा के कर्मी सुरेंद्र ठाकुर का मुरारका कॉलेज में तबादला किया गया था. जबकि एसएसवी कॉलेज कहलगांव के पूर्व से निलंबित कर्मी राजा कुमार सिंह का निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय जेपी कॉलेज नारायणपुर था. उसे बदलकर मुख्यालय पीबीएस कॉलेज बांका में बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें: 29-30 नवंबर को पूरी तरह बंद रहेगा सिमरिया पुल , जानें वैकल्पिक मार्ग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें