नगर निगम. पांचवें दिन तय होगा कौन होगा मेयर व डिप्टी मेयर
Advertisement
महागंठबंधन पिछड़ा, सीमा-राजेश फिर आगे
नगर निगम. पांचवें दिन तय होगा कौन होगा मेयर व डिप्टी मेयर महागंठबंधन के नेता दोनाें पद के नाम नहीं कर पाये तय, नहीं आये सांसद विधायक ने कहा जब सभी पार्षद एक जगह एकत्र नहीं होंगे तो कैसे होगी बात भागलपुर : चार दिन बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. चुनाव […]
महागंठबंधन के नेता दोनाें पद के नाम नहीं कर पाये तय, नहीं आये सांसद
विधायक ने कहा जब सभी पार्षद एक जगह एकत्र नहीं होंगे तो कैसे होगी बात
भागलपुर : चार दिन बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. चुनाव के ठीक बाद मेयर के लिए सीमा साहा और डिप्टी मेयर के लिए राजेश वर्मा का नाम तेजी से उभरा. लेकिन कुछ दिन पूर्व महागंठबंधन सक्रिय हुआ और दोनों पदों के लिए दावेदारों की तलाश तेज हो गयी. लेकिन दोनों पदों का दावेदार महागंठबंधन का हो इसके लिए मुहिम चलानेवाले महागंठबंधन के नेताओं की सक्रियता तीन दिनों से कम हो गयी है. इस मुहिम को चलाने वाले विधायक अजीत शर्मा शहर से बाहर थे. देर रात तक उनके शहर में पहुंच जाने की चर्चा है. महागंठबंधन के नेताओं की रविवार को दोनों पद के दावेदार के नाम की घोषणा होनी थी.
लेकिन उनके दावेदारी की हवा निकल गयी. जदयू जिलाध्यक्ष का मोबाइल स्विच आॅफ हो गया है. वहीं शुक्रवार से ही मेयर और डिप्टी मेयर के लिए सीमा साहा और राजेश वर्मा फिर रेस में आगे हो गये हैं. एक पार्षद पति ने कहा कि भइया जिस गाड़ी में जो बैठ गया और जो नहीं बैठा, उसके लिए गाड़ी दूसरे स्टेशन से पीछे लौटती है क्या. उनका इशारा साफ था कि जिसने पहले संपर्क किया हमलोग उसी के साथ हैं. सूत्रों की मानें तो मेयर पद की दावेदार बबिता देवी अभी भी पूरी तरह जोर लगा रही हैं.
उनके एक समर्थक ने कहा कि नौ जून को हम ही आगे रहेंगे. वहीं डिप्टी मेयर पद की एक दावेदार डॉ प्रीति शेखर ने भी कहा कि नौ जून का इंतजार करें, सब पता चल जायेगा. वहीं महागंठबंधन के नेता निवर्तमान मेयर दीपक भुवानियां भी प्रयासरत हैं. जदयू के कोषाध्यक्ष संजय साह ने कहा कि हर हाल में मेयर और डिप्टी मेयर पद महागंठबंधन के खाते में जायेगा. वहीं सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल भी अभी तक शहर में नहीं आ पाये हैं. वैसे भी सांसद पहले भी कहा था कि सभी पार्षद मेरे अपने हैं.
चर्चा यह भी कि चुनाव के बाद ही वे भागलपुर आयेंगे.
टुनटुन साह लौटे भागलपुर : नौ जून को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में सबसे ज्यादा अहम भूमिका पार्षदों की होगी,जो अपने आप में उस दिन किंगमेकर होंगे. उस दिन दावेदारों की धड़कनें तेज रहेगी. ऐसे में पिछले सप्ताह भर से सैर करने वाले कई पार्षद पति, पार्षद और दावेदारों के लोग शहर वापस आ गये हैं. वहीं मेयर पद की दावेदार सीमा साहा के पति जिप अध्यक्ष टुनटुन शहर में आ गये हैं,उनके साथ सीमा साह भी थीं. उन्होंने कहा कि वे तिरूपति बालाजी के दर्शन करने गये थे.
धनबल को रोकने के लिए परिणाम के दूसरे दिन ही मेयर का हो चुनाव : विधायक : वहीं विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि वे धनबल से मेयर चुनने की परंपरा से बहुत दुखी हैं. मेयर के चुनाव में धनबल के प्रयोग पर रोक लगे. इसके लिए अगली बार से सरकार पार्षद के रिजल्ट के दूसरे दिन मेयर का चुनाव हो जाये तो धनबल के प्रयोग पर रोक लगेगा और एक अच्छे मेयर का चुनाव होगा जो शहर के विकास कर सके. महागंठबंधन के दावेदारों की घोषणा पर उन्होेंने कहा कि जब पार्षद एक जगह होंगे और उनसे बात होगी तभी यह होगा. हम चाहते हैं कि इस धनबल ओर धनबली लोगों पर अंकुश लगे, ताकि इस तरह की परंपरा खत्म हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement