गोपालपुर : जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से इस्माइलपुर से बिंद टोली तक कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हर हाल में दस जून तक पूरा करने का निर्दैश दिया है.
लेकिन, चार जून रविवार को इस्माइलपुर – बिंद टोली के बीच कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण करने के बाद विशेषञ सह अनुवीक्षण दल के अध्यक्ष ई प्रकाश चंद्र ने बताया कि सामग्री को छोड़कर धरातल पर अभी तक 50 प्रतिशत ही काम हो सका है. इसकी जानकारी विभाग के प्रधान सचिव को दी जायेगी. उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा के बाद गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है. परन्तु अभी तक कुछ स्थानों पर पत्थर क्रेटिंग का पहले लेयर का काम भी पूरा नहीं हो पाया है.