इसके साथ किसी तरह की आपत्ति को लेकर प्रक्रिया फीस में भी 1000 रुपये की राशि जमा करना पड़ेगा. नये शुल्क के बोझ के साथ प्रदूषण जांच की दर पहले की तुलना में बढ़ गयी है.
इसमें दुपहिया व तीन पहिया वाहन वालों को पहले से 20 रुपये अधिक देने होंगे. परिवहन विभाग ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को नयी दर से परमिट पर चलने वाले वाहन चालक से वसूली करने का निर्देश दिया है. परिवहन विभाग ने कॉमर्शियल वाहनों के परमिट शुल्क में चार फीसदी तक बढोतरी कर दी है. ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों ने बताया कि शुल्क का असर निश्चित तौर पर किराया पर पड़ेगा. इस बारे में जल्द ही मीटिंग होगी.