28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षरधाम जैसा दिखेगा कुप्पाघाट आश्रम

भागलपुर : कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं महाराज का आश्रम शीघ्र ही अक्षरधाम जैसा दिखेगा. पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध यह आश्रम और मनोरम हो जायेगा. श्रद्धालुओं के साथ-साथ यह देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करेगा. कुप्पाघाट आश्रम की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह गंगा के किनारे है. पहले से ही यहां व्यवस्थित आकर्षक पार्क […]

भागलपुर : कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं महाराज का आश्रम शीघ्र ही अक्षरधाम जैसा दिखेगा. पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध यह आश्रम और मनोरम हो जायेगा. श्रद्धालुओं के साथ-साथ यह देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करेगा. कुप्पाघाट आश्रम की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह गंगा के किनारे है. पहले से ही यहां व्यवस्थित आकर्षक पार्क है, जिसमें एक से एक फूल व सजावटी पौधे लगे हैं. घास व अन्य फूल-पत्तियों की क्यारियां सजायी गयी है. अब गुरु निवास, श्रद्धालुओं का धर्मशाला व सद्गुरु महाराज का संग्रहालय को आैर आकर्षक बनायेगा.
वास्तविक स्वरूप में दिखने लगेगा गुरु निवास : कुप्पाघाट आश्रम को सजाने का काम शुरू हो चुका है. पहले गुरु निवास परिसर को नये स्वरूप में निर्माण किया जायेगा. कोलकाता के ठेकेदार को निर्माण कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राजकपूर बुधिया की देखरेख में गुरु निवास परिसर की खुदाई हो चुकी है. आश्रम में गुरु निवास को यथा स्थिति में रखते हुए बाहरी ढांचे को आकर्षक बनाया जा रहा है. कुप्पाघाट आश्रम के प्रवक्ता डॉ गुरु प्रसाद बाबा बताते हैं कि एक वर्ष में गुरु निवास वास्तविक स्वरूप में दिखने लगेगा.
लाल पत्थर व संगमरमर सैलानियों को करेगा आकर्षित : गुरु निवास को सजाने के लिए लाल पत्थर लगाये जायेंगे. राजस्थान व अन्य स्थानों से संगमरमर लाये जायेंगे, जो सैलानियों को आकर्षित करेगा. गुरु निवास के चारों ओर परिक्रमा मार्ग बनाया जायेगा. बहुत नजदीक से श्रद्धालु परिक्रमा करते हुए मां गंगा का दर्शन करेंगे. गंगा की कलकल धारा लोगों को आत्मिक शांति प्रदान करेगी. पहले गुरु निवास के निर्माण की लागत ढाई करोड़ रुपये तय की गयी थी, लेकिन ठेकेदार ने गुरु निवास की बनावट व निर्धारित सामान की कीमत को देखते हुए तीन से चार करोड़ रुपये तक के खर्च का अनुमान लगाया है.
800 स्क्वायर फीट में बनेगा सद्गुरु संग्रहालय : 800 स्क्वायर फीट में सत्संग हॉल के समीप सद्गुरु महर्षि मेंहीं महाराज का संग्रहालय बनेगा. संग्रहालय में सद्गुरु महाराज के जन्म से मृत्यु तक की तसवीर, उनके द्वारा उपयोग में लाये गये सामान को प्रदर्शित किया जायेगा. आश्रम के इतिहास का सचित्र वर्णन किया जायेगा.
तीन मंजिला धर्मशाला में ठहरेंगे 800 श्रद्धालु
आश्रम परिसर में आठ से 10 हजार स्क्वायर फीट में आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन मंजिला धर्मशाला बनाया जा रहा है. धर्मशाला में सीढ़ी के साथ-साथ लिफ्ट की सुविधा होगी. ग्राउंड फ्लोर में भोजनालय का निर्माण हो चुका है. यहां एक साथ एक हजार लोग बैठ कर प्रसाद पा सकते हैं. ऊपर दो फ्लोर पर 800 से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था होगी. श्रद्धालुओं को यहां ठहरने, खाने व अन्य सुविधा दी जायेगी. पंकज बाबा बताते हैं कि पूरे वर्ष मधेपुरा, अररिया, सुपौल, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, गोड्डा, जामताड़ा, बांका, मुंगेर, नेपाल, औरंगाबाद, पंजाब आदि स्थानों से श्रद्धालु आते रहते हैं. उनकी सुविधा को देखते हुए धर्मशाला का निर्माण हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें