अिधवेशन. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी समिति ने किया आह्वान
Advertisement
बनें मजबूत, बढ़े राजनीतिक भागीदारी
अिधवेशन. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी समिति ने किया आह्वान भागलपुर : पूरे देश में तीन करोड़, प्रदेश में 35 लाख एवं भागलपुर में 40 हजार मारवाड़ी हैं. सभी को मारवाड़ी सम्मेलन का सदस्य बनाना है. तभी संगठन मजबूत होगा. संगठन को मजबूत करने के बाद ही राजनीतिक रूप से देश में अपनी पहचान […]
भागलपुर : पूरे देश में तीन करोड़, प्रदेश में 35 लाख एवं भागलपुर में 40 हजार मारवाड़ी हैं. सभी को मारवाड़ी सम्मेलन का सदस्य बनाना है. तभी संगठन मजबूत होगा. संगठन को मजबूत करने के बाद ही राजनीतिक रूप से देश में अपनी पहचान स्थापित कर सकेंगे. प्रदेश में अब तक हुए नगर निकाय चुनाव में 65 प्रत्याशी मारवाड़ी समाज से चुनाव मैदान में थे.
इनमें 27 लोग जीते. भागलपुर में तीन लोग जीते. अच्छा प्रयास है. उक्त बातें मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी ने रविवार को वेराइटी चौक स्थित एक स्थानीय होटल में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2015-17 की कार्यकारिणी समिति की नौंवी बैठक में कही. संचालन प्रदेश अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने किया. महिला समिति की राष्ट्रीय महामंत्री सुषमा अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 35 लाख मारवाड़ी हैं, फिर भी अलग-थलग हैं. बिना एकजुटता के कुछ भी संभव नहीं है.
घरेलू विवाद हल करने के सवाल पर भड़के पदाधिकारी : नवगछिया के कृष्ण केडिया ने मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने पर जोर दिया. श्री केडिया ने आपसी विवाद सुलझाने पर जोर दिया. इस पर कुछ विवाद भी हुआ.
दो जुलाई को प्रदेश स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह
निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि दो जुलाई को प्रदेश स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह होगा. यह पटना में ही नहीं, बल्कि प्रमंडल, जिला व शाखा स्तर पर हो. आगामी सत्र के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव समिति का गठन किया गया. मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि समाज के लोगों को सजग होने की जरूरत है. संख्या अधिक होने पर भी कमजोर हैं. इस मौके पर नगर शाखा अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, डॉ पवन पोद्दार, प्रदेश उपाध्यक्ष युगल किशोर, विनोद तोदी, भीम प्रसाद टिबड़ेवाल, रामगोपाल पोद्दार, अशोक तुलस्यान, सज्जन किशोरपुरिया, चेंबर के महासचिव अशोक भिवानीवाला, रोहित झुनझुनवाला, चांद झुनझुनवाला समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement