गोपालपुर: गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमशेद अंसारी से अपराधियों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने ये पैसे हत्या के आरोप में जेल में बंद अपने साथी विनय कुमर के बेल बेल व अन्य खर्च लिए मांगे हैं. इस बाबत बीइओ श्री अंसारी ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. जमशेद अंसारी ने कहा है कि अपराधियों ने उन्हें धमकी दी है कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिये, तो एक माह के अंदर जान से मार डालेंगे.
बीइओ ने बताया कि होली की छुट्टी के बाद जब बीआरसी कार्यालय खुला, तो मुख्य द्वार पर एक पत्र पड़ा मिला, जिस पर उनका नाम था. विद्यालय समन्वयक उमेश झा ने शिक्षक जयप्रकाश शर्मा के माध्यम से उन्हें पत्र भिजवाया.
पत्र में हत्या मामले में जेल में बंद एक अपराधी के बेल खर्च के लिए पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी. पत्र में लिखा था कि यदि पैसे नहीं दिये तो तुम्हारा हाल भी पूर्व प्रखंड प्रमुख पुत्र डब्लू यादव जैसा ही होगा. पत्र भेजने वाले का नाम निरंजन राय तुलसीपुर लिखा गया है. आशंका है कि इस तरह की हरकत किसी शरारती तत्वों ने की है. पत्र मिलने के बाद से शिक्षा पदाधिकारी व उनका पूरा परिवार डरा सहमा है. नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने शिक्षा पदाधिकारी को सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया है. शेखर कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जायेगी. वास्तविकता का जल्द ही पता लगा लिया जायेगा.