संकट. सुबह नौ बजे से शाम छह तक बिजली गुल, 10 लाख लोग परेशान
Advertisement
बिजली संकट से मचा त्राहिमाम
संकट. सुबह नौ बजे से शाम छह तक बिजली गुल, 10 लाख लोग परेशान भागलपुर : शहर में गुरुवार को बिजली की स्थिति बेहद खराब रही. सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक शहर ब्लैक आउट पर रहा. दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रखी गयी और उसके बाद बारिश के कारण शाम […]
भागलपुर : शहर में गुरुवार को बिजली की स्थिति बेहद खराब रही. सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक शहर ब्लैक आउट पर रहा. दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रखी गयी और उसके बाद बारिश के कारण शाम लगभग छह बजे तक बिजली ठप रही. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र को पहले सुबह 10 बजे से पांच घंटे बंद रखा गया. इसके बाद यह बारिश के चलते शाम छह बजे तक ब्रेकडाउन पर रह गया. इस लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली बंद रह गयी. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 बारिश से पूर्व ही सुबह नौ बजे ब्रेक डाउन हो गया. दोपहर दो बजे बारिश जब हुई, तो इसका कई जगह तार टूट कर गिर गया, जिससे विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटलबाबू, हबीबपुर, कजरैली व आकाशवाणी फीडर की बिजली ठप रही. यही स्थिति नाथनगर व जगदीशपुर में भी रही.
इधर बरारी विद्युत उपकेंद्र की बिजली शाम साढ़े पांच बजे चालू हुई, तो इस लाइन पर स्थापित मायागंज व सेंट्रल जेल विद्युत उपकेंद्र के कई फीडर की बिजली ब्रेकडाउन के चलते ठप रही. यही हाल सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र का रहा. 10 लाख से ज्यादा लोग बिना बिजली के शहर में परेशान रहे. इमरजेंसी सेवा जेएलएनएमसीएच और रेलवे को भी बिजली नहीं मिली.
ऊर्जा सचिव को भेजा त्राहिमाम संदेश : लंबे समय से बिजली आपूर्ति चरमरायी हुई है. चारों ओर त्राहिमाम मचा है. यह संदेश शासन प्रशासन स्तर से भेजी जानी चाहिए थी मगर, उपभोक्ताओं ने ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी प्रत्यय अमृत को त्राहिमाम संदेश भेजा. सरकारी कंपनी के पीआरओ हरेराम पांडेय से फ्रेंचाइजी कंपनी को हटाने की मांग की गयी है.
कटती रही बिजली, सोते रहे फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी
महाप्रबंधक विनोद असवाल को इसकी जानकारी तक नहीं थी. इस मामले में उनसे जब पूछा गया, तो वह खुद आश्चर्यचकित होकर जानकारी लेने की बात कही. कई उपभोक्ताओं ने तो सीइओ कुलदीप कौल को फोन कर कि अगर ऐसा ही रहा, तो आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement