चचेरे भाई पर हत्या का आरोप
Advertisement
किशोर को गला दबा कर मार डाला
चचेरे भाई पर हत्या का आरोप नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में बुधवार को कैलाश शर्मा के बेटे सौरभ कुमार (14) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप सौरभ के चचेरे भाई कुंदन और बबलू पर लगाया है. घटना के बाद देर शाम परिजन सौरभ काे […]
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में बुधवार को कैलाश शर्मा के बेटे सौरभ कुमार (14) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप सौरभ के चचेरे भाई कुंदन और बबलू पर लगाया है. घटना के बाद देर शाम परिजन सौरभ काे लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
लकड़ी हटाने को लेकर हुआ झगड़ा : अस्पताल में मृतक सौरव की बहन चांदनी और भाई गौरव ने बताया कि तेतरी में हमारा घर और लकड़ी का मिल है. बुधवार की सुबह सात बजे मेरे चचेरे भाई कुंदन और बबलू ने मिल के सामने रखे जलावन हटाने को कहा. मेरे भाई सौरव ने थोड़ी देर में हटा लेने की बात कही. इसी बात पर दोनों भाई जलावन की लकड़ी उठा कर पूरे परिवार को मरने-पीटने लगे. लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत करा दिया.
इधर किशोर की…
शाम में कुंदन और बबलू ने सौरव को किसी बहाने से दादी के कमरे में बुलाया और वहीं दोनों ने गला दबा कर उसे मार डाला. कुंदन और बबलू कराटे भी जानते थे. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जायेगा.
परिजन गमगीन
सौरव कुमार अपने तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. वह चित्र मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था. लोगों ने बताया कि वह पढ़ाई में काफी तेज था. इस कारण वह घर से लेकर स्कूल में सभी का प्यारा था. सौरव की मौत की खबर पहले तो सभी को झूठ लग रही थी, लेकिन जब पता चला कि खबर सच है, तो उसे देखने लोग अस्पताल पहुंचने लगे. सौरभ के बड़े भाई कन्हैया शर्मा व गौरव शर्मा और बहन चांदनी का रो-रो कर बुरा हाल है. चांदनी रो-रोकर कह रही है, अब मैं सौरव को राखी कैसे बांधूंगी.
नवगछिया थाना के प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि जलावन हटाने को लेकर विवाद हुआ. मृतक के परिजन उसके चचेरे भाइयों पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
घटना का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिवार का जमीन को लेकर पड़ोस से विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement