19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर शिक्षक की गोली मार कर हत्या

परबत्ता के खजरैठा गांव स्थित मध्य विद्यालय में थे कार्यरत खरीक के नवादा गांव के पास की घटना स्कूल से घर लौट रहे थे, बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम खरीक के बहतरा गांव के थे शिक्षक विजय कुमार उर्फ संजीत मंडल खरीक (नवगछिया) : नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र […]

परबत्ता के खजरैठा गांव स्थित मध्य विद्यालय में थे कार्यरत

खरीक के नवादा गांव के पास की घटना
स्कूल से घर लौट रहे थे, बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
खरीक के बहतरा गांव के थे शिक्षक विजय कुमार उर्फ संजीत मंडल
खरीक (नवगछिया) : नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत लत्तीपुर हाइलेवल सड़क पर नवादा गांव के पास बुधवार को अपराधियों ने खरीक के बहतरा गांव निवासी शिक्षक विजय कुमार उर्फ संजीत मंडल (32) की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने शिक्षक के सीने में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. बीच सड़क पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी.
इधर शिक्षक की…
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. सूचना मिलने पर नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, नवगछिया थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, खरीक के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, बिहपुर के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
घटनास्थल से शिक्षक का एक एंड्राॅयड मोबाइल, एक पेन ड्राइव, खून से सनी एक डायरी और कुछ रुपये मिले. पुलिस पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव शिक्षक के परिजनों को सौंप दिया गया. खरीक थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी.
घंटा भर पहले दोस्तों ने किया था फोन
शिक्षक विजय कुमार उर्फ संजीत मंडल खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरैठा मध्य विद्यालय में कार्यरत थे. घटना से घंटा भर पहले शिक्षक से उनके मित्रों ने मोबाइल पर संपर्क किया था, जिस पर शिक्षक ने कहा कि मैं अभी रास्ते में हूं. कुछ ही देर में घर पहुंच जाऊंगा. मृत शिक्षक के परिजनों ने बताया कि संजीत बाइक से स्कूल जाते-आते थे. परिजनों को दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि नवादा हाट से 200 मीटर आगे की ओर सड़क पर संजीत की हत्या कर दी गयी है, जिसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने जो देखा
घटना के समय 100-200 मीटर के दायरे में महिलाएं सहित कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे. उन लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज आयी, तब हमारा ध्यान घटनास्थल की ओर गया. घटनास्थल पर शिक्षक के बगल में हथियार के साथ दो लोग खड़े थे. दोनों बाइक से आये थे. गोली चलने के कुछ ही क्षण बाद दोनों बाइक से लत्तीपुर की ओर भाग गये. खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक नवादा की ओर से बहतरा गांव के ही ऋषि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. ऋषि ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा, तो वहां बाइक लगी थी और एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा था.
हेलमेट उसके सिर में था. उसने हेलमेट हटाया, तो देखा कि मृतक बहतरा के ही शिक्षक विजय कुमार उर्फ संजीत मंडल हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद लत्तीपुर की ओर से एक बोलेरो घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन उससे कोई उत्तरा नहीं. कुछ क्षण बाद बोलेरो भागलपुर की ओर निकल गया.
शार्प शूटरों ने दिया घटना को अंजाम!
शिक्षक के शरीर में ऐसी जगह गोली मारी गयी है कि एक ही गोली में उसकी मौत हो गयी. इससे इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि हत्यारे शार्प शूटर होंगे. घटनास्थल से बरामद मोबाइल व पेन ड्राइव से घटना के संबंध में कुछ सुराग मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस संजीत और उसके परिवार से पड़ोसी मलिक कुमार मंडल का चल रहे विवाद को भी ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है.
परिजनों ने कहा, संजीत की नहीं थी किसी से दुश्मनी
कुछ दिन पहले गोतिया से हुआ था झगड़ा
परिजनों ने बताया कि संजीत शांत स्वभाव के थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोसी से शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट हुई थी. उस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. लेकिन, ग्रामीणों का कहना है कि गोतियारी विवाद में हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया हो, ऐसा नहीं लगता.
कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि घटना का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिवार का जमीन को लेकर पड़ोस से विवाद चल रहा था. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डेढ़ साल पहले हुई थी नौकरी
शिक्षक संजीत तीन भाइयों में दूसरे क्रम पर था. संजीत का बड़ा भाई दीपक कुमार मंडल खेती करता है. छोटा भाई विभीषण अभी पढ़ रहा है. डेढ़ साल पहले संजीत शिक्षक बने थे. उनकी नियुक्ति मध्य विद्यालय खजरैठा में हुई थी. उनकी शादी हो गयी थी. संजीत की बहन मीना भी मधेपुरा में शिक्षिका है. शिक्षक की हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को समझ में नहीं आ रहा कि उसकी हत्या क्यों हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें