19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक 15 मिनट पर लग रहे थे जिंदाबाद के नारे

नवगछिया : निर्धारित समय पर मतगणना शुरू होने के 15 मिनट बाद से ही रुझान आने लगे. प्रत्येक 10-15 मिनट पर परिणाम सामने आते रहे. मतगणना परिसर से बाहर खड़े जीते प्रत्याशियों के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. महज चार घंटे में ही मतगणना का काम पूरा हो गया. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी विपिन […]

नवगछिया : निर्धारित समय पर मतगणना शुरू होने के 15 मिनट बाद से ही रुझान आने लगे. प्रत्येक 10-15 मिनट पर परिणाम सामने आते रहे. मतगणना परिसर से बाहर खड़े जीते प्रत्याशियों के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. महज चार घंटे में ही मतगणना का काम पूरा हो गया. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने सभी विजेता प्रत्याशियों को जीत के प्रमाण पत्र दिये. इसके बाद रंग अबीर से सराबोर प्रत्याशी समर्थकों के साथ घर की ओर रवाना हो गये.

तीन मतों से हारीं मुख्य पार्षद : वार्ड नंबर 15 की निवर्तमान मुख्य पार्षद इंद्रा देवी तीन मतों से चुनाव में हार गयीं. उन्हें सिमिया देवी ने पराजित किया. इंद्रा देवी के अनुरोध पर फिर से वोटों की गिनती की गयी, लेकिन रिजल्ट वही रहा. वार्ड नंबर 23 से मदन शर्मा सात मतों से जीते. उनके निकटमत प्रत्याशी संतोष कुमार को 291 मत प्राप्त हुए हैं. वार्ड नंबर सात से बी मंजी खातून सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाली प्रत्याशी बनीं. उन्हें कुल 756 मत मिले. निकटतम प्रतिद्वंद्वी सितारा खातून को 259 मत प्राप्त हुए हैं.
चार घंटे में संपन्न हो गयी मतगणना
जीत के बाद चला पार्टी का दौर : जीत के बाद प्रत्याशी अपने घर पहुंचे,तो वहां समर्थकों की भीड़ भी जुट गयी. समर्थक चुनाव में अपने योगदान का गुणगान कर रहे थे. प्रत्याशी व समर्थक एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे थे. प्रत्याशियों की ओर से व्यवस्था में कोई कमी नहीं थी. ठंडा, नाश्ता और चाय का इंतजाम सभी प्रत्याशियों के घर पर था. कुछ जगहों पर स्पेशल मिठाई और नमकीन भी मंगाये गये थे.
अच्छा काम करने वाले दो कर्मी होंगे पुरस्कृत
नगर पंचायत चुनाव के दौरान अच्छा काम करने वाले दो कर्मी नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के लिपिक दीपक कुमार और अभिषेक कुमार को पुरस्कृत किये जाने की घाेषणा की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी व अनुमंडल लोक शिकायत अधिनियम पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने कहा कि चुनाव कार्य में दोनों कर्मियों ने बेहतरीन तरीके से कार्य का निष्पादन किया है. इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था : मतदान के दौरान वार्ड नंबर तीन में हुए उपद्रव के बाद मतगणना में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. मतगणना परिसर के ईद गिर्द धारा 144 को सख्ती से लागू किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें