भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की नवनिर्मित सड़क पर मास्टिक एस्फॉल्ट का काम सोमवार से शुरू होगा. यह फैसला पुल निर्माण निगम और कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट ने संयुक्त रूप से लिया है. पुल निर्माण निगम के इंजीनियर के अनुसार मास्टिक का काम नवगछिया साइट से कराया जायेगा. मास्टिक कार्य में कम से कम 15 दिन लगेगा.
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पहले की तरह लागू होगी. प्रशासन से अनुमति मांगी गयी है. यानी, सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी. कार्य स्थल पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी. सेतु पर जाम से निबटने के लिए पुलिस बलों की तैनाती होगी. बता दें कि मास्टिक एस्फॉल्ट का काम कराने के लिए कार्य एजेंसी ने जहां से अलकतरा की खेप मंगायी थी, वह क्वालिटी टेस्ट में पास हो गया है. चूना, मेटल आदि निर्माण सामग्रियां मंगा ली गयी है.
4.70 किलोमीटर लंबे विक्रमशिला सेतु पर 40 एमएम मोटे सड़क निर्माण का काम 21 अप्रैल को ही पूरा हो गया है. सात अप्रैल से सड़क बनाने का काम शुरू हुआ था. एजेंसी को अब मास्टिक एस्फॉल्ट का काम यानी, विशेष किस्म की अलकतरा की परत चढ़ाने का काम शुरू करानी है. विशेष किस्म की अलकतरा की सड़क को ही मास्टिक एस्फाल्ट कहते हैं, जिसमें चूना और मेटल मिलाये जाते हैं.