पुरैनी के समीप चांदन नदी के किनारे हुआ हादसा
Advertisement
खेत खोद कर बालू निकाल रहे मजदूरों पर धसना गिरा, आधा दर्जन जख्मी
पुरैनी के समीप चांदन नदी के किनारे हुआ हादसा जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के पुरैनी के समीप चांदन नदी के किनारे शुक्रवार की देर रात खेत में मिट्टी खोदकर बालू निकाल रहे मजदूरों पर मिट्टी का धंसान गिर गया, जिसमें आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गये. घायलों में दो मजदूरों की पहचान अंगारी गांव के […]
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के पुरैनी के समीप चांदन नदी के किनारे शुक्रवार की देर रात खेत में मिट्टी खोदकर बालू निकाल रहे मजदूरों पर मिट्टी का धंसान गिर गया, जिसमें आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गये. घायलों में दो मजदूरों की पहचान अंगारी गांव के रूपेश कुमार व सोनारी मंडल के रूप में हुई है.
घायलों का इलाज निजी क्लिनीकों मे चल रहा है. हालांकि अभी तक किसी ने पुलिस से शिकायत नही की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालू माफिया घायलों के इलाज का सारा खर्च और अन्य तरह के प्रलोभन देकर मामले को दबाने के फिराक में हैं. बताया जाता है कि जिस खेत से बालू को उठाया जा रहा है वह अंगारी गांव के दो किसानों का है. खेत से पुरैनी, अंगारी आदि जगहों के बालू माफियाओं को बालू दिया जाता है.
कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा बालू का अवैध धंधा : बता दें कि एक दिन पूर्व भी पुरैनी से दो अवैध बालू लदे ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया था. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी इलाके में बालू का अबैध धंधा जारी है. खासकर नदी किनारे इलाकों मे बांध और खेतों को काफी गहराई तक खोदकर बालू निकाला जा रहा है. बालू निकालने के लिए खेतों और बांधों को इस तरह खोदा गया है और भी बड़ा हादसा हो सकता है.
कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध मे किसी प्रकार की सूचना नही मिली है. मामले की जांच की जायेगी और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement