पीरपैंती : अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती के नेतृत्व में पांच थाना की पुलिस ने प्रखंड के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की. शराब के धंधे के लिए बदनाम मजरोही, इमामनगर, बड़गांवा में छापेमारी के दौरान कोई भी पुरुष सदस्य नहीं मिला. महिला पुलिस कर्मियों के नहीं रहने के कारण महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया गया.
पुलिस ने शराब बनाने वाले बरतन जब्त कर लिये तथा भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. छापेमारी दल में पीरपैंती, एकचारी के थानाध्यक्ष के अलावा ईशीपुर, बाखरपुर ओपी व बुदुचक थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान शामिल थे.