भागलपुर : बैंकों में कैश की किल्लत का सबसे बुरा असर ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ा है. लखीसराय, मधेपुरा, बांका, जमुई आदि जिलों में बैंकों में पैसा नहीं रहता. ग्राहकों को अब भी दो हजार रुपये से संतोष करना पड़ता है. आये दिन सड़क जाम, बैंकों में हंगामा होने की सूचना मिलती रहती है. एटीएम में कैश की किल्लत अब भी है. बैंक अधिकारियों का कहना है कि जमा की तुलना में अचानक निकासी में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गयी है. इसके कारण परेशानी बढ़ी है. भागलपुर शहर में अक्सर एटीएम में कैश का नहीं रहता है. खास कर सोमवार के दिन
Advertisement
हर छुट्टी के दूसरे दिन एटीएम बन जाता है खाली डब्बा
भागलपुर : बैंकों में कैश की किल्लत का सबसे बुरा असर ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ा है. लखीसराय, मधेपुरा, बांका, जमुई आदि जिलों में बैंकों में पैसा नहीं रहता. ग्राहकों को अब भी दो हजार रुपये से संतोष करना पड़ता है. आये दिन सड़क जाम, बैंकों में हंगामा होने की सूचना मिलती रहती है. एटीएम में […]
हर छुट्टी के…
तो शहर के अधिकतर एटीएम में कैश खाली ही मिले. कई एटीएम में तो पैसे नहीं हैं के बोर्ड भी चस्पा कर दिये गये हैं. नोटबंदी के दौरान कुछ दिनों तक जो दृश्य एटीएम की थी, वैसा ही नजारा शहर में अकसर देखने को मिल रहा है. लगातार कई सप्ताह से शहर में इक्का दुक्का एटीएम को छोड़ कर अन्य सभी एटीएम में कैश नहीं रहता है. शहरी क्षेत्र में विभिन्न बैंकों के 100 से ज्यादा एटीएम हैं.
अररिया में बैंक ग्राहकों की परेशानी का आलम ये है कि लोग इस उम्मीद पर बंद एटीएम के सामने लाइन लगा कर खढ़े हो जाते हैं कि शायद कुछ देर बाद कैश डाला जाये. सोमवार को एसबीआइ की मुख्य शाखा के एटीएम में कैश नहीं था. एडीबी एटीएम का शटर बंद था. सेंट्रल बैंक, एक्सिस बैंक आदि के एटीएम भी कैश विहीन थे.
अधिकतम साढ़े तीन हजार रुपये ही दे रहा बैंक
सहरसा में लोग पैसे निकालने के लिए लोग एटीएम कार्ड व चेकबुक के साथ समय से पहले ही बैंक पहुंच जा रहे हैं. जहां उन्हें एक दिन में निर्धारित 50 हजार रुपये की जगह अधिकतम साढ़े तीन हजार रुपये ही दिये जा रहे हैं. बैंक प्रबंधन उन्हें राशि नहीं होने की बात बता दूसरे दिन आने को कह रहे हैं. यह हाल तकरीबन पिछले एक महीने से है. शादी-विवाह वाले घरों में खासी परेशानी हो रही है. जिले में खुले लगभग पांच दर्जन से अधिक एटीएम भी बेकार पड़े हैं. कभी-कभार किसी एटीएम में कुछ रुपये डाले भी जाते हैं तो वह आधे घंटे में ही खाली हो जाता है और फिर से शटर हाफ डाउन कर दिया जाता है.
पूर्णिया में सोमवार को एसबीआइ रिजनल ऑफिस के सामने स्टेट बैंक के एटीएम में दोपहर 2 बजे कैश समाप्त हो गया. लोग यहां से बैरंग लौट रहे थे. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में दो एटीएम हैं. एक एटीएम का शटर गिरा हुआ था, जबकि दूसरे एटीएम में लंबी कतार थी. कलेक्ट्रेट के सामने यूको बैंक के एटीएम में कार्डबोर्ड पर सूचना लटक रही थी जिसपर लिखा था कि कैश नहीं है. इस संबंध में एसबीआइ के एजीएम सलिल चौधरी ने बताया कि जमा की तुलना में अचानक निकासी में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गयी है. इसके कारण रुपयों का उपलब्ध स्टॉक नाकाफी साबित हो रहा है. दो हजार के नोटों की नयी खेप के लिए रिजर्व बैंक को सूचना दी गयी है.
खगड़िया शहर के कुछ एटीएम में तकनीकी समस्या का बोर्ड लगा है, तो कुछ में नो कैश का बोर्ड लगा कर बंद पाया गया. वहीं, जो एक दुक्का खुले मिले वहां नोट की जगह एटीएम सादी परची उगल रहा थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement