भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से आयोजित अवसर के एजुकेशन एंड कैरियर फेयर में छात्र-छात्राओं को कैरियर को लेकर निर्णय लेने में काफी सुविधा हुई. मेले में जिले के अलावा दूसरे क्षेत्रों के भी अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने पहुंच कर संस्थान एवं कोर्स की जानकारी ली. रविवार को फेयर का समापन हो गया.
Advertisement
प्रभात खबर अवसर के एजुकेशन एंड कैरियर फेयर के समापन पर उमड़े विद्यार्थी
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से आयोजित अवसर के एजुकेशन एंड कैरियर फेयर में छात्र-छात्राओं को कैरियर को लेकर निर्णय लेने में काफी सुविधा हुई. मेले में जिले के अलावा दूसरे क्षेत्रों के भी अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने पहुंच कर संस्थान एवं कोर्स की जानकारी ली. रविवार को फेयर का समापन हो गया. प्रभात […]
प्रभात खबर के एजुकेशन फेयर में पहुंच कर भविष्य को लेकर छात्रों के मन की उलझने समाप्त हो गयी. मेले में एक ही छत के नीचे छात्रों को विभिन्न विकल्पों में एक को चुनने का मौका मिला. छात्र-छात्राओं ने बताया कि यहां पर आकर मन में जो दुविधा थी, खत्म हो गयी. किसी को अपनी पुत्री का एडमिशन इंजीनियरिंग कॉलेज में कराना था.
इसके लिए जगह-जगह जाने की दिक्कत थी, लेकिन प्रभात खबर ने एक ही जगह पर स्टॉल लगा कर मदद की. किसी ने बताया कि इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए अच्छे संस्थान की जरूरत थी. यहां आकर पूरी होते दिख रही है. यहां देश के विभिन्न क्षेत्रों के संस्थान व विश्वविद्यालय आये हैं. अच्छा लग रहा है. मथुरा, नोएडा, नयी दिल्ली, हैदराबाद जैसे महानगरों में स्थापित शिक्षण संस्थान की जानकारी मिली.
जीएलए का एडमिशन ऑफिस का शुभारंभ आज : जीएलए के प्रतिनिधि प्रो अंजन कुमार ने बताया कि इस वर्ष से शोध को बढ़ावा देने के लिए पीजी कोर्स एम-टेक में काफी छात्रवृत्ति दी जा रही है. गेट में सफल छात्र को मात्र 6000 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस लगेगा. बिना गेट क्वालिफाइड छात्र को 20 हजार रुपये लगेंगे. भागलपुर में 15 मई को होटल राजहंस में एडमिशन ऑफिस का शुभारंभ होगा. इसमें बी-टेक, एम-टेक, बी-फार्मा, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा, बीएड आदि कोर्स के लिए टेस्ट दे सकते हैं.
जिले के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने ली संस्थान व कोर्स की जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement