31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉर्न बजानेवालों पर रोक नहीं

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट से होकर लगन के दिनों में प्रतिदिन कोई न बरात गुजरती है. इस दौरान डीजे की धुन न केवल राहगीरों को वरन अस्पताल में भरती मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है. बावजूद इस पर प्रतिबंध लगा पाने में स्थानीय पुलिस या फिर अस्पताल प्रशासन असमर्थ हो […]

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट से होकर लगन के दिनों में प्रतिदिन कोई न बरात गुजरती है. इस दौरान डीजे की धुन न केवल राहगीरों को वरन अस्पताल में भरती मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है.

बावजूद इस पर प्रतिबंध लगा पाने में स्थानीय पुलिस या फिर अस्पताल प्रशासन असमर्थ हो गया है. दूसरी ओर कचहरी चौक से घूरन शाह पीर बाबा चौक पर पुलिस कप्तान के हॉर्न न बजाने के आदेश को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है. ज्ञात हो कि कचहरी चौक से घूरन शाह पीर बाबा चौक तक छोटे-बड़े सभी वाहनों के हॉर्न बजाने पर प्रशासन ने रोक लगायी थी.

वरीय पुलिस कप्तान केएस अनुपम ने निर्देश दिया था कि गाड़ियों के हॉर्न बजने से न्यायालय के कार्य में व्यवधान पड़ता है इसलिए कार्यावधि के दौरान अगर किसी भी वाहन चालक ने हॉर्न बजाया तो उनके खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इस सड़क पर पुलिस प्रशासन ने बोर्ड लगा कर वाहन चालकों को अवगत कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें