भागलपुर: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट रोड के व्यवसायी मणिकांत चौधरी का पुत्र दीपक कुमार 11 मई से लापता है. वह अपनी शादी की खरीदारी करने भागलपुर आया था. लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा. इस बाबत कोतवाली पुलिस को व्यवसायी मणिकांत चौधरी ने आवेदन दिया था. प्राथमिकी के अनुसार दीपक कुमार अपनी शादी के लिए कपड़ा खरीदने अपने दोस्त सोनू कुमारचौधरी के साथ मोटरसाइकिल से भागलपुर आया था.
लेकिन वह लौट कर घर नहीं पहुंचा. कोतवाली थानाध्यक्ष कुमोद कुमार के अवकाश पर चले जाने के कारण पुलिस टीम का नेतृत्व अब मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. दूसरी ओर दीपक कुमार के मित्र सोनू को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में अर्जी दी है. पुलिस दबिश को देखते हुए उसने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया है.
पहले बंधे थे पुलिस के हाथ
ग्यारह मई को कोतवाली पुलिस को जो आवेदन सौंपा गया था, उसमें पुलिस के हाथ बंधे थे. मणिकांत चौधरी ने लिखा था -‘मुङो पूर्ण विश्वास है कि सोनू मेरे पुत्र का मित्र है एवं मेरे पुत्र के गायब होने में सोनू का किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं है’. इस बीच मणिकांत चौधरी को सोनू पर संदेह हुआ.
उन्होंने एसएसपी भागलपुर को आवेदन देकर सोनू व उसके अज्ञात मित्रों द्वारा गायब कर हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की. इस बात की जानकारी जब सोनू को चली तो उसने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. वह जमानत लिये जाने के लिए प्रयासरत था, इस बीच पुलिस ने सोनू को रिमांड पर लिये जाने की अर्जी दे दी है.